जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, मारा गया लश्कर का आतंकी, कई वारदातों में था शामिल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया। वह कई आतंकी वारदातों में शामिल था। उसकी पहचान नसीर अहमद भट के रूप में हुई है।
 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी की पहचान नसीर अहमद भट के रूप में हुई है। वह शोपियां जिले के नौपोरा का रहने वाला था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में आतंकियों के मौजूद होने के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवान आतंकियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई। एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया।

Latest Videos

कई आतंकी वारदातों में था शामिल
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि मारा गया आतंकवादी कई आतंकी वारदातों में शामिल था। वह हाल ही में एक मुठभेड़ स्थल से भाग निकलने में कामयाब रहा था। विजय कुमार ने ट्वीट किया कि आतंकी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, एके राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 

 

 

यह भी पढ़ें- टशन दिखाने कोबरा के फन को चूम रहा था युवक, पलटकर सांप ने भी ओठों पर दे दिया किस

गौरतलब है कि सुरक्षा बल के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों के सफाये के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। 25 सितंबर को कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए थे। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे थे। घुसपैठ की कोशिश को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया था।

यह भी पढ़ें- विदेशी संतरों से भरे ट्रक में कोकीन व मेथामफेटामाइन की कर रहे थे सप्लाई, 1476 करोड़ का ड्रग पकड़ा गया

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार