जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, मारा गया लश्कर का आतंकी, कई वारदातों में था शामिल

Published : Oct 02, 2022, 01:42 PM IST
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, मारा गया लश्कर का आतंकी, कई वारदातों में था शामिल

सार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया। वह कई आतंकी वारदातों में शामिल था। उसकी पहचान नसीर अहमद भट के रूप में हुई है।  

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी की पहचान नसीर अहमद भट के रूप में हुई है। वह शोपियां जिले के नौपोरा का रहने वाला था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में आतंकियों के मौजूद होने के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवान आतंकियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई। एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया।

कई आतंकी वारदातों में था शामिल
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि मारा गया आतंकवादी कई आतंकी वारदातों में शामिल था। वह हाल ही में एक मुठभेड़ स्थल से भाग निकलने में कामयाब रहा था। विजय कुमार ने ट्वीट किया कि आतंकी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, एके राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 

 

 

यह भी पढ़ें- टशन दिखाने कोबरा के फन को चूम रहा था युवक, पलटकर सांप ने भी ओठों पर दे दिया किस

गौरतलब है कि सुरक्षा बल के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों के सफाये के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। 25 सितंबर को कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए थे। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे थे। घुसपैठ की कोशिश को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया था।

यह भी पढ़ें- विदेशी संतरों से भरे ट्रक में कोकीन व मेथामफेटामाइन की कर रहे थे सप्लाई, 1476 करोड़ का ड्रग पकड़ा गया

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?