वांटेड आतंकी ने ले ली थी आनलाइन सदस्यता, पार्टी बोली- सदस्य बन नेताओं को मारने की हो सकती है साजिश

Published : Jul 03, 2022, 06:53 PM ISTUpdated : Nov 20, 2022, 07:34 PM IST
वांटेड आतंकी ने ले ली थी आनलाइन सदस्यता, पार्टी बोली- सदस्य बन नेताओं को मारने की हो सकती है साजिश

सार

लश्कर के आतंकवादी के बीजेपी का पदाधिकारी निकलने के बाद भाजपा ने ऑनलाइन सदस्यता की प्रणाली को दोषी ठहराया जो लोगों को बिना किसी पृष्ठभूमि की जांच के पार्टी में शामिल होने की अनुमति दे रही है। पार्टी प्रवक्ता आरएस पठानिया ने कहा कि इस गिरफ्तारी से एक नया मुद्दा सामने आया है। मैं कहूंगा कि यह एक नया मॉडल है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को पकड़ा गया लश्कर-ए-तैयबा का एक वांटेड आतंकवादी बीजेपी का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया कथित आतंकवादी, जम्मू में पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी भी था। तालिब हुसैन शाह और उसके साथी को रविवार की सुबह जम्मू के रियासी इलाके में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इन आतंकियों के पास से दो एके राइफल, कई ग्रेनेड, अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। गांववालों ने पकड़े गए आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह एक नया मॉडल, शीर्ष नेतृत्व को मारने की साजिश

लश्कर के आतंकवादी के बीजेपी का पदाधिकारी निकलने के बाद भाजपा ने ऑनलाइन सदस्यता की प्रणाली को दोषी ठहराया जो लोगों को बिना किसी पृष्ठभूमि की जांच के पार्टी में शामिल होने की अनुमति दे रही है। पार्टी प्रवक्ता आरएस पठानिया ने कहा कि इस गिरफ्तारी से एक नया मुद्दा सामने आया है। मैं कहूंगा कि यह एक नया मॉडल है - बीजेपी में प्रवेश करना, पहुंच हासिल करना, रेकी करना... शीर्ष नेतृत्व को मारने की साजिश भी थी जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया।

उन्होंने कहा कि सीमा पार, ऐसे लोग हैं जो आतंक फैलाना चाहते हैं। अब कोई भी ऑनलाइन भाजपा का सदस्य बन सकता है। मैं कहूंगा कि यह एक खामी है क्योंकि आपराधिक रिकॉर्ड या उन लोगों के पूर्ववृत्त की जांच करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। 

 

आईटी व सोशल मीडिया प्रभारी था आतंकवादी

9 मई को, भाजपा ने शाह को जम्मू प्रांत में पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जम्मू-कश्मीर द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि तालिब हुसैन शाह, द्रज कोटरांका, बुढान, जिला राजौरी, तत्काल प्रभाव से नए आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोचा जम्मू प्रांत होंगे।

शाह की जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रवींद्र रैना सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई तस्वीरें हैं। उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने रियासी के ग्रामीणों के लिए नकद इनाम की घोषणा की है और उनकी बहादुरी की सराहना की है।

आतंकी के पास से यह सब बरामद

जम्मू पुलिस के एडीजी मुकेश सिंह ने कहा कि रियासी जिले के टकसान के ग्रामीणों के साहस को सलाम। लश्कर के दो आतंकवादियों को ग्रामीणों ने हथियारों के साथ पकड़ा है। इनके पास से 2AK राइफल्स, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद हुआ है। DGP ने  ग्रामीणों के लिए ₹ 2 लाख के इनाम की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, राजौरी जिले में दो विस्फोटों और एक नागरिक की हत्या में उसकी संलिप्तता का संदेह होने के बाद शाह एक महीने से अधिक समय तक उनके रडार पर था। एडीजी मुकेश सिंह ने कहा कि वह डेढ़ महीने से अधिक समय से हमारे रडार में था। हमें कोटरंका में एक चिपचिपे बम हमले में उसकी संलिप्तता और एक नागरिक की हत्या में उसकी संलिप्तता का संदेह था। उसने हत्या के लिए उसी हथियार का इस्तेमाल किया था जो आज बरामद किया गया था।

मनोज सिन्हा ने की पांच लाख के इनाम की घोषणा

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं टक्सन ढोक, रियासी के ग्रामीणों की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने दो सबसे वांछित आतंकवादियों को पकड़ा। आम आदमी का ऐसा दृढ़ संकल्प दिखाता है कि आतंकवाद का अंत दूर नहीं है। यूटी सरकार ने ग्रामीणों को वीरतापूर्ण कार्य के लिए 5 लाख नकद इनाम देने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें:

एयर इंडिया में जॉब इंटरव्यू देने के लिए इस एयरलाइन्स के कर्मचारी छुट्टी पर, 55 प्रतिशत उड़ानें लेट, मचा हड़कंप

व्यक्तिगत हमले के बाद सामने आए नुपुर शर्मा की याचिका की सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज, कही बड़ी बात

भारत में लंबे समय तक शासन करने वाली पार्टियों के पतन का मजाक नहीं बनाएं, सीख लें: पीएम मोदी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!
जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत