आतंकी संगठन लश्कर के प्रॉक्सी TRF ने जारी की कश्मीरी पंडितों की नई 'हिट लिस्ट'

आतंकी संगठन TRF ने कश्मीरी पंडितों के खिलाफ नई 'हिट लिस्ट' जारी की। TRF आतंकवादियों की भर्ती, आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2023 1:46 PM IST

जम्मू। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) ने कश्मीरी पंडितों के खिलाफ नई 'हिट लिस्ट' जारी की। आतंकी संगठन ने धमकी दी है कि जिन लोगों के नाम हिट लिस्ट में हैं उनपर हमला होगा। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने टीआरएफ को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया था। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार TRF आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने में शामिल है। यह आतंकवादियों की भर्ती, आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है। TRF 2019 में लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी के रूप में अस्तित्व में आया था। लश्कर-ए-तैयबा 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

Latest Videos

शेख सज्जाद गुल है TRF का कमांडर
गृह मंत्रालय ने कहा कि शेख सज्जाद गुल द रेजिस्टेंस फ्रंट का कमांडर है। उसे गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। TRF के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्र सरकार ने मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब को भी आतंकी घोषित किया है। वह मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का है। वर्तमान में वह पाकिस्तान में रह रहा है।

यह भी पढ़ें- Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को 14 दिन की कस्टडी, नहीं कर रहा जांच में सहयोग

पाकिस्तान में मोहम्मद अमीन लश्कर-ए-तैयबा के लॉन्चिंग कमांडर के रूप में काम कर रहा है। वह जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों को फिर से तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों, हथियारों या विस्फोटकों की आपूर्ति और आतंक के वित्तपोषण में शामिल रहा है।

यह भी पढ़ें- आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts