पूर्व विधायकों को आखिरी चेतावनी, अबकी बार नहीं सुना तो बिजली पानी बंद

Published : Sep 16, 2019, 09:09 PM IST
पूर्व विधायकों को आखिरी चेतावनी, अबकी बार नहीं सुना तो बिजली पानी बंद

सार

ओड़िशा विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रा ने सोमवार को पूर्व विधायकों से कहा कि वे फौरन ही सरकारी आवास खाली कर दें, अन्यथा सरकार उनमें बिजली और पानी का कनेक्शन काटने के लिए मजबूर हो सकती है।

भुवनेश्वर. ओड़िशा विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रा ने सोमवार को पूर्व विधायकों से कहा कि वे फौरन ही सरकारी आवास खाली कर दें, अन्यथा सरकार उनमें बिजली और पानी का कनेक्शन काटने के लिए मजबूर हो सकती है। दरअसल, पात्रा को बताया गया था कि करीब 24-25 पूर्व विधायकों ने सामान्य प्रशासन विभाग और विधानसभा की कई नोटिसों के बावजूद सरकारी अवास खाली नहीं किये हैं। इसके बाद पात्रा ने यह कहा।

विधानसभा अध्यक्ष(स्पीकर) ने कहा, पूर्व विधायकों से तत्काल सरकारी आवास खाली करने का अनुरोध किया जाता है, ताकि नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्य की राजधानी में आवास दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जो पूर्व विधायक कई नोटिसों के बाद भी सरकारी आवास नहीं खाली करेंगे, उन्हें अपने आवासीय परिसरों में बिजली और पानी से वंचित होना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, सरकार इन आवासों में बिजली और पानी का कनेक्शन काटने के लिए मजबूर हो सकती है।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् विवाद क्या है? जानें 1937 में कांग्रेस ने इसके कुछ पद क्यों हटा दिए थे
Kerala Actress Assault Case: एक्टर दिलीप बरी-6 दोषी करार