भावंजलि में गूंजी 'एक थी चिड़िया', फूलचंद यादव की यादों ने किया भावुक

रवींद्र भवन में 'एक थी चिड़िया' के माध्यम से फूलचंद यादव को श्रद्धांजलि दी गई। पुत्र सुभाष यादव ने पिता के संस्कारों को याद किया और साहित्यकारों ने रचनाओं की सराहना की।

नई दिल्ली। नई दिल्ली के रवींद्र भवन में शनिवार को कस्तूरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम भावंजलि में स्वर्गीय फूलचंद यादव को उनकी रचना "एक थी चिड़िया" के माध्यम से याद किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कस्तूरी संस्था की अध्यक्ष दिव्या जोशी ने स्वागत वक्तव्य से किया, जिसमें उन्होंने एक पुत्र द्वारा पिता को याद रखने और उनके दिये संस्कारों को पल्लवित करने की बात कही।

उसके बाद डॉ. महाशेर हुसैन ने फूलचंद की कविता युवा का पाठ किया। भाषा विज्ञानी कमलेश कमल ने अपने वक्तव्य में पुस्तक का परिचय देते हुए फूलचंद की दृष्टि को रामचरितमानस से जोड़ा। फूलचंद यादव के पुत्र सुभाष यादव ने बेहद आत्मीय वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने बचपन से ही कितनी सुंदर शिक्षा और संस्कार दिये।

Latest Videos

कल्पना मनोरमा ने अपने वक्तव्य में शब्दों की ध्वनि पर बात की और इस रचना की आठों कविताओं पर बात करते हुए कहा कि ये रचना नैतिक मूल्यों को स्थापित करने का काम करती है। दूसरी वक्ता वंदना यादव ने कविताओं का विश्लेषण करते हुए बताया कि यह कविताएँ हर उम्र के लोगों के लिए हैं और इनमें दूर दृष्टिता है।

मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. संध्या वात्स्यायन ने पुस्तक पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए बताया कि फूलचंद की रचनाओं में प्रभु श्री राम के प्रति आस्था दिखाई देती है और उनकी कविताएं देश प्रेम, प्रकृति प्रेम और नैतिक मूल्यों को लेकर आगे चलती हैं।

अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ बाल साहित्यकार दिविक रमेश जी ने इन कविताओं को सर्वश्रेष्ठ कविताओं की श्रेणी में रखते हुए कहा कि आज बाल साहित्य को ऐसी रचनाओं की आवश्यकता है। और उम्मीद जताई कि आगे भी फूलचंद जी की रचनाएँ प्रकाशित की जायेंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts