
Corona In India: कोरोना वायरस एक बार फिर देश में तेजी से फैल रहा है। देश में एक्टिव कोविड-19 केस की संख्या करीब 4000 तक पहुंच गई है। इस वायरस की वजह से अब तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1 जून तक देश में कोरोना के 3961 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।
देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 1 जून तक देश में कुल 3961 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 203 नए केस जुड़े हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1435 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं, जहां एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। इसके बाद महाराष्ट्र में 506, दिल्ली में 483 और गुजरात में 338 एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़ें: सबसे बड़े हमले की इनसाइड कहानीः 6000 किमी अंदर कैसे घुसा यूक्रेन, रूस के 40 से ज्यादा विमानों को किया राख
दिल्ली में बीते दिन सबसे ज्यादा 47 नए केस मिले हैं, वहीं तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में एक-एक मरीज की मौत हुई है। कर्नाटक (253), पश्चिम बंगाल (331), तमिलनाडु (189), उत्तर प्रदेश (157) जैसे राज्यों में भी एक्टिव केस की संख्या 100 से ऊपर है। इसके अलावा राजस्थान (69), आंध्र प्रदेश (30), हरियाणा (28), मध्य प्रदेश (23), ओडिशा (12), झारखंड (11), गोवा (10), जम्मू-कश्मीर (9) और अन्य राज्यों में भी संक्रमण के सक्रिय मामले देखे गए हैं। वहीं, केंद्रशासित प्रदेश जैसे मिजोरम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 5 से भी कम है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.