14 July की 10 बड़ी खबरें: 14 बार गर्भपात के बाद महिला ने आत्महत्या, विधायक चला रहे थे सेक्स रैकेट

दिल्ली पुलिस ने एक सुसाइड नोट के हवाले से बताया कि जैतपुर इलाके में रहने वाली एक महिला ने 14 बार गर्भपात कराए जाने के बाद आत्महत्या कर लिया। 33 साल की महिला लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2022 12:57 PM IST / Updated: Jul 14 2022, 07:03 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक सुसाइड नोट के हवाले से बताया कि जैतपुर इलाके में रहने वाली एक महिला ने 14 बार गर्भपात कराए जाने के बाद आत्महत्या कर लिया। 33 साल की महिला लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही थी। वह शादी के लिए तैयार नहीं था। दूसरी ओर ओडिशा के बीजद विधायक बिजय शंकर दास पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा है। पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

10- 14 बार गर्भपात के लिए मजबूर हुई महिला ने की आत्महत्या
दिल्ली पुलिस ने एक सुसाइड नोट का हवाला देते हुए कहा कि 33 वर्षीय महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर द्वारा आठ साल में 14 बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किए जाने के बाद आत्महत्या कर लिया। घटना पांच जुलाई को दक्षिणपूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके में हुई थी। महिला ने आरोप लगाया है कि वह एक ऐसे शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी, जिसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन शादी करने से इनकार कर दिया। उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। 

Latest Videos

9- किकबॉक्सर को रिंग में लगी गंभीर चोट, 2 दिन बाद निधन
मैसूर के किकबॉक्सर निखिल की मौत हो गई है। 10 जुलाई को एक किकबॉक्सिंग कॉम्पटिशन में निखिल को गंभीर चोट लग गई थी। वह कोमा में चले गए थे। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संबंध में ज्ञानभारती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

8- 23 से 24 जुलाई तक मध्य प्रदेश में आयोजित होगा यूथ महोत्सव
मध्य प्रदेश सरकार 23 से 24 जुलाई तक राजधानी भोपाल में यूथ महोत्सव का आयोजन करेगी। स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से अपील की है कि वे यूथ महोत्सव में शामिल हों।

7- विधायक चला रहे थे सेक्स रैकेट, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
ओडिशा के तिरटोल से बीजद विधायक बिजय शंकर दास पर सेक्स रैकेट चलाने का मामला प्रकाश में आया है। जगतसिंहपुर जिला के एसपी ने ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा से अनुरोध किया है कि विधायक द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट की जांच का जिम्मा संभाले। विधायक की होने वाली पत्नी सोमालिका दास की शिकायत पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विधायक सेक्स रैकेट और वेश्यालय चलाता है। 

6- उपराष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी के मुद्दे पर रविवार को होगी विपक्षी दलों की बैठक
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए 17 जुलाई को विपक्षी दलों की बैठक होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों की रविवार को बैठक होगी और इस पर चर्चा होगी कि उपाध्यक्ष पद के लिए उनका संयुक्त उम्मीदवार कौन होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है।

5- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को मिली सभी मंजूरी
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में तेजी लाने के लिए सभी मंजूरी दे दी है। लंबित मुद्दे वन मंजूरी और भूमि अधिग्रहण से जुड़े हैं। दिल्ली के सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में शिंदे सरकार ने परियोजना से जुड़े लंबे समय से लंबित मुद्दों को मंजूरी दे दी है।

4- कोयला चोरी मामले में ईडी ने बंगाल के मंत्री मोलॉय को तलब किया
प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक को राज्य में कोयला चोरी मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया है। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। टीएमसी के आसनसोल उत्तर के विधायक घटक को शुक्रवार सुबह 11 बजे ईडी के अधिकारियों के सामने उनके नई दिल्ली कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

3- लोकसभा अध्‍यक्ष बोले-शब्‍दों पर पाबंदी नहीं, सदस्‍य मर्यादा बनाए रखें  
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद में किसी भी शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सदस्य सदन की मर्यादा बनाए रखते हुए अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं। बिड़ला की यह टिप्पणी लोकसभा सचिवालय द्वारा एक पुस्तिका के प्रकाशन पर विवाद के बीच आई है। पुस्तिका में 'शर्मिंदा', 'जुमलाजीवी', 'तानाशाह', 'दुर्व्यवहार', 'विश्वासघात', 'भ्रष्ट', 'नाटक', जैसे शब्दों को असंसदीय शब्द के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

2- शराब पर टैक्स बढ़ाएगी छत्तीसगढ़ सरकार 
छत्तीसगढ़ में शराब महंगी हो जाएगी। राज्य सरकार ने मादक पेय पदार्थों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया।

1- बिश्नोई और रिंडा के गैंग के 13 अपराधियों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हरविंदर रिंडा के गैंग के 13 अपराधियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में नौ शार्प शूटर हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से 13 हथियार जब्त किए गए हैं। उनकी हत्या और डकैती सहित कई अपराध करने की योजना थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024