10 जुलाई की 10 बड़ी खबरें: अग्निपथ स्कीम से स्मार्ट एयरफोर्स, चीनी भाषा सीखेंगे भारतीय जवान, राज्यों में बारिश

देश में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवी काली की कृपा भारत के साथ है। मलयालम फिल्म कडुवा विवादों में घिर गई है।

नई दिल्ली. अग्निपथ स्कीम के तहत वायुसेना में अग्निवीर वायु की भर्ती हो रही है। एयरफोर्स का कहना है कि इससे भारतीय वायुसेना स्मार्ट तो होगी ही, घातक भी हो जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवी काली की कृपा भारत के साथ है। टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि मेट्रो उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नहीं बुलाया गया। श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पर अभी प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। 10 जुलाई की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें जानें...

1. अग्निपथ स्कीम पर एयरफोर्स
एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय वायुसेना के स्मार्ट और घातक बल के दृष्टिकोण का पूरक है। एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी ने रविवार को कहा कि नया भर्ती माडल किसी भी तरह से वायुसेना की क्षमता को कम नहीं करेगा बल्कि इसे और स्मार्ट व घातक बना देगा। 

Latest Videos

2. पीएम मोदी ने कहा देवी काली की असीम कृपा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवी काली की असीम कृपा हमेशा भारत के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के संतों की हमेशा एक भारत, श्रेष्ठ भारत (एक भारत, महान भारत) के लक्ष्य के लिए खड़े होने की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि संतों की वाणी हमेशा देशहित में काम आती है। 

3. हास्पिटल में नहीं बढ़ रहे हैं मरीज
इंसाकाग बुलेटिन का स्टेटमेंट है कि BA.2.38 की वजह से हास्पिटल में भर्ती होने वालो की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है। बताया कि ओमाइक्रोन उप-संस्करण बीए.2 की बीए.2.38 की वजह से अस्पताल में भर्ती होने या बीमारी की गंभीरता में कोई वृद्धि नहीं हुई है। हाल ही में रिपोर्ट की गई कुछ मौतें कमजोरी के कारण हुई हैं। इंसाकाग ने रविवार को जारी अपने बुलेटिन में यह बातें कही हैं। 

4. बीजेपी में शामिल होंगे बिश्नोई
हरियाणा कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। कुलदीप विश्नोई ने हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रास वोटिंग की थी। राजनैतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं कि कुलदीप विश्नोई जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। अमित शाह व नड्डा से मुलाकात के बाद यह चर्चा तेज हो गई है। 

5. दक्षिण गुजरात में भारी बारिश
दक्षिणी गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। जिसकी वहज से कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश के कारण विभिन्न निचले इलाकों में पानी भर गया है। इस वजह से गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों में 700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हालात पर निगरानी रखी जा रही है। 

6. बीजेपी-टीएमसी में तकरार
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी का दावा है कि ममता को सियालदह मेट्रो के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया है। वहीं बीजेपी ने भी पलटवार किया है। दरअसल, ईस्ट-वेस्ट कारिडोर के सियालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन 11 जुलाई को निर्धारित किया गया है। इसे लेकर दोनों दलों के बीच विवाद हो गया है। टीएमसी ने दावा किया है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है।

7. विवादों में घिरी मलयालम फिल्म
दिव्यांगों के खिलाफ अपमानजनक संवाद को लेकर मलयालम फिल्म विवादों में घिर गई है। मलयालम फिल्म कडुवा अपनी रिलीज के कुछ दिनों बाद ही विकलांगों के खिलाफ कुछ अनुचित संवादों को लेकर विवादों में आ गई है। जिसके बाद इसके निर्देशक शाजी कैलास और मुख्य अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने रविवार को माफी भी मांगी। 

8. भीमा कोरेगांव मामले में वरवर राव
भीमा कोरेगांव मामले में वरवर राव की स्थायी चिकित्सा जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को तेलुगू कवि और भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद मामले के आरोपी पी वरवर राव द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने वाला है। जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने स्थायी चिकित्सा जमानत के लिए उनके अनुरोध को खारिज कर दिया था। 

9. श्रीलंका का संकट और विपक्ष की बैठक
नई सर्वदलीय सरकार के गठन पर चर्चा के लिए श्रीलंका के विपक्षी दलों की बैठक आयोजित की जानी है। जानकारी के अनुसार श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दलों द्वारा अभूतपूर्व राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सर्वदलीय सरकार की स्थापना पर आम सहमति बनाने के लिए रविवार को विशेष पार्टी बैठक आयोजित करने की उम्मीद है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे गायब हो गए हैं जबकि भारी विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है। 

10. मंदारिन भाषा सीखेंगे भारतीय जवान
भारतीय सेना ने हाल ही में टेरिटोरियल आर्मी में मंदारिन-प्रशिक्षित कर्मियों को शामिल करने के लिए अनुमोदन प्राप्त किया है। सूत्र ने कहा कि उत्तरी सीमा पर रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाते हुए यह पहल की जा रही है। यही कारण है कि भारतीय सेना ने चीनी भाषा प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि चीन के सैनिकों की भाषा को समझने में दिक्कत न हो। 

यह भी पढ़ें

बिना निमंत्रण रायल लंच, प्रेसीडेंट के जिम में लोगों की मस्ती, सोफे पर चैन की नींद, देखें 10 इनसाइड तस्वीरें...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC