- Home
- World News
- बिना निमंत्रण रायल लंच, प्रेसीडेंट के जिम में लोगों की मस्ती, सोफे पर चैन की नींद, देखें 10 इनसाइड तस्वीरें...
बिना निमंत्रण रायल लंच, प्रेसीडेंट के जिम में लोगों की मस्ती, सोफे पर चैन की नींद, देखें 10 इनसाइड तस्वीरें...
कोलंबो: श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के निवास में प्रदर्शनकारियों की भीड़ घुस गई है और वे बाहर निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि जब तक संबंधित लोग इस्तीफा नहीं दे देंगे, तब तक वे वहां से बाहर नहीं निकलेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति भवन के अंदर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राष्ट्रपति भवन के लान में कोई परिवार लंच करता दिखा तो कई लोग जिम में मस्ती करते नजर आए। राष्ट्रपति भवन के स्वीमिंग पूल में तो लोगों की सेल्फी वाली तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 10 तस्वीरों में देखिए राष्ट्रपति भवन के इनहाउस की तस्वीरें...
#WATCH | Protestors tour grounds, have lunches, enjoy gym-time at Presidential palace in Colombo, Sri Lanka pic.twitter.com/yUqtracq8t
— ANI (@ANI) July 10, 2022
| Published : Jul 10 2022, 04:15 PM IST / Updated: Jul 10 2022, 04:40 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के फरार होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रेसीडेंट आवास पर कब्जा जमा लिया है। कई परिवार वहां पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति भवन के भीतर मौजूद स्वीमिंग पूल खाली नहीं रहता और हमेशा लोग इसका आनंद ले रहे हैं। महिलाओं के लिए भी यह सेल्फी प्वाइंट बन गया है।
श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वे कहां पर हैं। लेकिन उनके आवास में आनंद लेने वालों की कोई कमी नहीं है। राष्ट्रपति भवन के जिम में पहुंचे लोग अलग-अलग इक्वीपमेंट्स पर हाथ आजमाने से नहीं चूक रहे हैं।
श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के निवास पर इस समय प्रदर्शनकारी मौजूद हैं और रायल महल का लुत्फ उठा रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे यह पूरा परिवार रायल लंच का आनंद उठा रहा है। दरअसय यह खास जगह प्रेसीडेंट हाउस का वह लान है, जहां राष्ट्रपति व उनके खास मेहमान ही पहुंच पाते थे।
श्रीलंकाई राष्ट्रपति का भवन इस समय प्रयोगशाला बन गया है। यहां घुसे नागरिकों का कहना है कि वे जल्द बाहर नहीं निकलने वाले हैं। यहां पहुंचे लोग फोटो लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। यह तस्वीर राष्ट्रपति भवन के खास कमरे की है, जहां वे अन्य देशों के प्रमुखों से मुलाकात करते थे। लेकिन इन महाशय ने खुद ही हाथ मिलाया और तस्वीरें ले लीं।
श्रीलंकाई राष्ट्रपति के भवन में इस समय की तरह की गतिविधियां हो रही हैं। जो भी लोग अंदर गए हैं, वे अलग-अलग तरीके से इस पल को इंजाय कर रहे हैं। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि यह महिला आशीर्वाद की मुद्रा में बैठी हैं। साथ ही इनके चेहरे पर उतरी मुस्कान बता रही है कि वे काफी खुश हैं, भले ही देश के हालात संकट से गुजर रहे हैं।
श्रीलंका में जारी राजनैतिक और आर्थिक संकट से माहौल गरम है। वहां के लोगों में बेहद गुस्सा है और वे सरकार के खिलाफ लामबंद हैं। लेकिन वही लोग जब राष्ट्रपति भवन में पहुंचे तो स्वीमिंग पूल देखकर उनसे रहा नहीं गया। यह तस्वीर भी उसी पल की गवाही दे रही है। यहां के पूल में कूदते, नहाते लोगों की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं।
कोलंबो में भले ही अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ रहा है। लोग सड़कों पर निकल रहे हैं जिसकी वजह से पुलिस को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीलंका के हालात को देखते हुए सेना को भी बयान जारी करना पड़ा। श्रीलंका के सेना प्रमुख ने कहा कि देश के लोग शांति कायम करने में मदद करें। सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि वे हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और यह उचित समय है कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाए।
राष्ट्रपति भवन के भीतर की यह तस्वीर काफी दिलचस्प है। आप देख सकते हैं कि यह प्रदर्शनकारी जैसे ही अंदर गया, उसे एक बढ़िया सोफा दिखाई दिया। इसे देखकर युवक से रहा नहीं गया और वह सोफे पर ही सो गया। बाकी लोग अगल-बगल खड़े होकर देख रहे हैं कि यह हटे तो मेरा भी नंबर आ जाएगा।
राष्ट्रपति भवन के भीतर जितनी भी आराम करने की चीजें वह लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। यह बेड भी देख लीजिए क्योंकि यह कोई साधारण बेड नहीं बल्कि शाही बेड है। लेकिन फिलहाल आम लोग इस पर आराम फरमा रहे हैं। लोग फोटो और सेल्फी भी ले रहे हैं।