Shraddha Walker murder: आखिर तिहाड़ में कैद आफताब के दिमाग में क्या खिचड़ी पक रही है, इससे अनजान सब हैरान

Published : Dec 22, 2022, 11:04 AM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 01:42 PM IST
Shraddha Walker murder: आखिर तिहाड़ में कैद आफताब के दिमाग में क्या खिचड़ी पक रही है, इससे अनजान सब हैरान

सार

 वर्ष, 2022 के सबसे सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल श्रद्धा वाकर मर्डर मिस्ट्री के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को आज(22 दिसंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। इसी बीच उसके बर्ताव से सब हैरान है।

नई दिल्ली. वर्ष, 2022 के सबसे सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल श्रद्धा वालकर(जिसे वॉकर कहा जा रहा है) मर्डर मिस्ट्री(horrific Shraddha Walker murder case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को आज(22 दिसंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर का गला घोंटकर मारने और फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एडिशनल सेशंस जज वृंदा कुमारी के सामने पेश किया गया। पढ़िए बाकी डिटेल्स...

इस बीच आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका को साकेत कोर्ट से वापस ले लिया है। उसके वकील ने ये जानकारी दी है। आफताब के वकील ने कहा सोमवार को उनकी करीब 50 मिनट तक आफताब से बात हुई थी। इसके बाद जमानत याचिका वापस लेने का फैसला हुआ था। आफताब के वकील ने कोर्ट को बताया कि यह याचिक गलतफहमी के चलते दाखिल हो गई थी। ऐसा मिस कम्युनिकेशन आगे से नहीं होगा।

आफताब के वकील ने जमानत अर्जी दाखिल की लेकिन आफताब ने अपने वकील को जमानत की अर्जी दाखिल करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। 90 दिन के अंदर पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही जांच पूरी होगी और चार्जशीट दाखिल होगी- श्रद्धा के पिता की वकील सीमा कुशवाहा, दिल्ली

 


17 दिसंबर को हुई पिछली सुनवाई में पूनावाला के वकील ने अपने मुवक्किल से निर्देश लेने के लिए समय मांगा था। पूनावाला ने एक ईमेल के माध्यम से अदालत को सूचित किया था कि हालांकि उन्होंने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका वकील उनकी ओर से जमानत याचिका दायर करने जा रहा है। आफताब तिहाड़ जेल नंबर-4 में कैद है। उसके संदिग्ध चरित्र को देखते हुए दूसरे कैदियों से अलग एक सेल में रखा गया है। सेल में CCTV कैमरे लगे हैं, ताकि उस पर निगरानी रखी जा सके। आफताब गुमसुम रहता है। उसने अपनी फैमिली से भी मिलने से मना कर दिया है। वो दूसरे कैदियों से भी बात नहीं करता है।


26 साल का आफताब 26 नवंबर से तिहाड़ जेल में कैद है। आफताब ने जेल प्रशासन को अपने किसी रिश्तेदार या परिजनों के नाम नहीं दिए हैं, जिनसे वो मिलना चाहता हो। जेल मैन्युअल में कैदी को हफ्ते में दो बार जेल इंटरव्यू रूम में अपने परिजनों से मिलने की परमिशन होती है। आफताब की सेल में एक चोरी के कैदी को रखा गया है। जेल प्रशासन हमेशा सतर्क रहता है कि कहीं आफताब उस कैदी पर हमला न कर दे।

आफताब ज्यादातर समय किताबें पढ़ने में गुजारता है। वो केवल अंग्रेजी किताबें और उपन्यास का शौकीन है। आफताब अमीन ने 18 मई की रात 10 बजे श्रद्धा का कत्ल कर दिया था। पूनावाला ने कथित तौर पर 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर का गला घोंट दिया था। उसके शरीर के 35 से 36 टुकड़े कर दिए थे। आफताब तिहाड़ जेल नंबर-4 में कैद है। उसके संदिग्ध चरित्र को देखते हुए दूसरे कैदियों से अलग एक सेल में रखा गया है। सेल में CCTV कैमरे लगे हैं, ताकि उस पर निगरानी रखी जा सके। 


पिछले दिनों श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था-मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई। वसई पुलिस(मुंबई) की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अगर उन्होंने मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती। विकास वालकर ने तल्ख लहजे में कहा-"मैं मांग करता हूं कि इस मामले की तह तक जांच होनी चाहिए और यह पता लगाया जाना चाहिए कि किसने आफताब को ऐसी शिक्षा दी है?"

यह भी पढ़ें
Killer आफताब की जान पर मंडरा रहा खतरा, खुल गया श्रद्धा के कटे सिर का राज़, पढ़िए 12 चौंकाने वाले फैक्ट्स
एक पिता का दर्द-"जैसे मेरी बेटी को मारा,आफताब को वैसी ही सजा मिले, फैमिली-रिश्तेदारों की भी जांच हो"
एक थी Girlfriend: दो टॉप हॉकी प्लेयर बचपन के दोस्त थे, एक का Game Over,ओडिशा की मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़


 

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज