
Lawrence Bishnoi Gang: कनाडा में एक बार फिर गोलीबारी की वारदात से हड़कंप मच गया है, और इसके पीछे फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। गैंग के गुर्गों ने पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। वहीं, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन दर्शन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय में डर और बेचैनी का माहौल है।
कनाडा में हुई दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए गोल्डी ने बताया कि बिजनेसमैन दर्शन सिंह की हत्या उसकी गैंग ने की है, क्योंकि वह नशे का बड़ा कारोबारी था। गैंग ने उससे पैसा मांगा लेकिन जब उसने देने से इनकार कर दिया और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो गैंग ने उसकी हत्या कर दी।वहीं, पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग इसलिए की गई क्योंकि उनका रिश्ता सरदार खेड़ा से बताया जा रहा है, जो लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी गैंग से जुड़ा है। इसी वजह से बिश्नोई गैंग ने नट्टन को निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें: Cyclone Montha: आंध्र तट से 100 KM की स्पीड से टकराया मोंथा तूफान, सुबह तक पहुंचेगा ओडिशा
कनाडा में पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उसने लिखा कि चन्नी नट्टन से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। फायरिंग का असली कारण सिंगर सरदार खेहरा हैं। गोल्डी के मुताबिक, चन्नी नट्टन को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह सरदार खेहरा के करीब हैं। इस पोस्ट में उसने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अगर सिंगर आगे सरदार खेहरा के साथ काम करता है या उनके संपर्क में रहता है तो उसे इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे। साथ ही सरदार खेहरा को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.