हवाई लड़ाई में दुश्मनों पर भारी पड़ेगा LCA Tejas Mk2, 8 BVR मिसाइल लेकर भरेगा उड़ान

नई दिल्ली। भारत में बना हल्के वजन का लड़ाकू विमान तेजस Mk2 भारतीय वायु सेना की ताकत में बड़ा इजाफा करने जा रहा है। यह विमान हवाई लड़ाई में दुश्मनों पर भारी पड़ेगा। लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए यह अपने साथ एक बार में 8 BVR मिसाइल ले जा सकेगा।

Vivek Kumar | Published : Feb 23, 2023 8:39 AM IST / Updated: Feb 23 2023, 02:14 PM IST
15

यह भारतीय वायु सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे दूसरे मिसाइलों को भी फायर करने में सक्षम होगा। इस विमान को DRDO (Defence Research Development Organization) के ADA (Aeronautical Development Agency) की मदद से HAL (Hindustan Aeronautics Limited) ने तैयार किया है। बता दें कि BVR (Beyond-Visual-Range) मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाले ऐसे मिसाइल होते हैं जो लंबी दूरी तक मार करते हैं। इसकी मदद से दुश्मन के विमान को दूर से ही नष्ट करना संभव हो पाता है।

25

एलसीए Mk2 परियोजना के निदेशक वी मधुसूदन राव ने कहा है कि हल्के वजन वर्ग में तेजस MK2 के अलावा दुनिया के किसी विमान में एक साथ आठ BVR मिसाइल लेकर उड़ान भरने की क्षमता नहीं है। यह खासियत तेजस MK2 को दुनिया के दूसरे लड़ाकू विमानों से अलग बनाती है। इससे विमान के निर्यात करने की संभावना भी बढ़ती है।

35

वी मधुसूदन राव ने कहा कि BVR लड़ाई भविष्य है, हमलोग इसके लिए तैयार हैं। इसके साथ ही तेजस MK2 विमान को SCALP जैसे ताकतवर मिसाइल से भी लैस किया जा सकता है। यह हवा से जमीन पर लंबी दूरी तक मार करने वाली मिलाइल है। वी मधुसूदन राव ने कहा कि तेजस MK2 विमान में फ्रांस और रूस के हथियार लगाए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें भारत में बने ASTRA मिसाइल भी लगाए जाएंगे। ASTRA मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाली BVR मिसाइल है। 

45

मधुसूदन राव ने बताया कि एलसीए तेजस Mk2 टेक्नोलॉजी के मामले में LCA Mk1 से काफी आगे होगा। इसका रेंज अधिक होगा। तेजस Mk1 लगातार 57 मिनट तक उड़ान भर सकता है। वहीं, जंग की स्थिति में तेजस Mk2 120 मिनट तक उड़ सकेगा। Mk2 में 11 हार्डप्लाइंट्स (जहां मिसाइल या दूसरे हथियार लगाए जाते हैं) हैं। यह विमान 6.5 टन वजन तक हथियार लेकर उड़ान भर सकेगा। विमान को जनरल इलेक्ट्रिक के GE-414 इंजन से ताकत मिलेगी।

55

बता दें कि दुनिया के कई देश भारत से तेजस विमान खरीदने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। एचएएल एलसीए तेजस एमके-1ए को बेचने के लिए मलेशिया, अर्जेंटीना, मिस्र और बोत्सवाना सहित कई देशों के साथ बातचीत कर रही है। सितंबर 2022 में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने 4.5 पीढ़ी के लड़ाकू विमान एलसीए एमके2 को विकसित करने के लिए 9,000 करोड़ रुपए मंजूर किए थे।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को विमान से उतार किया गया गिरफ्तार, PM मोदी से जुड़ा है मामला 

मधुसूदन राव ने बताया है कि एलसीए एमके2 अगले साल तक तैयार हो जाएगा। भारतीय वायु सेना विमानों की कमी से जूझ रही है। LCA Mk2 विमान भारतीय वायु सेना में जगुआर, मिग -29 और मिराज 2000 की जगह लेंगे। ये विमान एक दशक में रिटायर होने लगेंगे। 

यह भी पढ़ें- MCD सदन बना जंग का मैदान: जूठे सेब और पानी की बॉटल से हुई मारपीट, कार्यवाही शुक्रवार 10 बजे के लिए स्थगित

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos