शुभेन्दु अधिकारी को CID का समन, तीन साल पहले हुई बॉडीगार्ड की मौत का मामला

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने शुभेंदु अधिकारी के पूर्व बॉडीगार्ड सुब्रत चक्रवर्ती की मौत की जांच सीआईडी को सौंपी थी। शुभेंदु के बॉडीगार्ड की लगभग तीन साल पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2021 4:59 PM IST

कोलकता. पश्चिम बंगाल विधानसबा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी को सीआईडी (CID) ने  समन जारी किया है। शुभेन्दु अधिकारी को उनके गार्ड सुभब्रत चक्रवर्ती की अप्राकृतिक मौत के मामले में सीआईडी ने तलब किया है। उन्हें सोमवार को सीआईडी के सामने पेश होने को कहा गया है। 


पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने शुभेंदु अधिकारी के पूर्व बॉडीगार्ड सुब्रत चक्रवर्ती की मौत की जांच सीआईडी को सौंपी थी। शुभेंदु के बॉडीगार्ड की लगभग तीन साल पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। बॉडीगार्ड की पत्नी सुपर्णा चक्रवर्ती ने हाल ही में पति की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में सवाल उठाते हुए नए सिरे से शिकायत दर्ज कराई थी।


क्या है मामला?
 शुभेन्दु अधिकारी के बॉडीगार्ड ने 13 अक्टूबर 2018 को पूर्व मेदिनीपुर जिले में अपने किराए के घर पर कथित रूप से खुद को गोली मार ली थी। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां अगले दिन उनकी मौत हो गई थी। शुभेंदु अधिकारी उस समय राज्य के परिवहन मंत्री थे। घटना के इतने दिनों बाद अब बॉडीगार्ड की पत्नी ने पति की मौत के लिए शुभेंदु अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए फिर से जांच की मांग की है।

इसे भी पढे़ं- पश्चिम बंगाल में BJP को झटका: TMC में शामिल हुए विधायक सौमेन राय, अब तक 4 MLA छोड़ चुके हैं पार्टी

शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है ये केस राजनीति से प्रेरित है। उनके मुताबिक, इस केस का निपटारा दो साल पहले ही हो चुका है। ऐसे में अब फिर इस केस में जांच करवा उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा जीतने पर PM मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास भारी
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
हरियाणा चुनाव हारने पर कांग्रेस की शैलजा का बेबाक बयान वायरल, दिल से गिना डाली कमियां
हरियाणा चुनाव 2024 क्यों बुरी तरह हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
जम्मू कश्मीर चुनाव में क्यों जीत गई कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस, ये हैं वो 5 कारण