पत्रकारों की गिरफ्तारी पर वाम दलों ने सरकार को घेरा, पूछा- नफरत फैलाने वाले आजाद कैसे हैं

वामपंथी दलों ने आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की रिहाई की मांग की है। लेफ्ट पार्टियों ने पत्रकारों की गिरफ्तारी पर सरकार की खिंचाई भी की है। 
 

Manoj Kumar | Published : Jun 28, 2022 10:21 AM IST

नई दिल्ली. आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर वाम दलों ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पूछा कि नफरत फैलाने वाले आजाद कैसे हैं और उन्हें उजागर करने वाला सलाखों के पीछे हैं। पार्टियों ने उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। पार्टियों ने कहा कि नफरत करने वाले दक्षिणपंथियों को शासकों से संरक्षण मिल रहा है। देश को बदनाम करने वाले तथाकथित फ्रिंज तत्वों को संरक्षित किया जा रहा है।

सीपीआई महासचिव डी राजा ने ट्वीट किया कि मोहम्मद जुबैर जैसे युवा पत्रकार, जो देश रक्षा के लिए काम कर रहे हैं, सलाखों के पीछे हैं। यह निंदनीय है। फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अपने ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने आरोप लगाया कि जुबैर को एक ऐसे मामले में गिरफ्तार किया गया जिसके लिए पुलिस ने कोई नोटिस नहीं दिया। जो धाराएं लगाई गई हैं, उन धाराओं के लिए कानून के तहत गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं है। 

Latest Videos

महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने ट्वीट किया कि नूपुर फ्रिंज शर्मा राज्य की पहुंच से दूर खुलेआम घूमती हैं। मोहम्मद जुबैर जिन्होंने दुनिया के नजर में नफरत भरे बयान लाने का काम किया, वे शासन की कार्रवाई के केंद्र में हैं। जुबैर सोमवार को 2020 में ट्वीट के सिलसिले में अपने खिलाफ दर्ज एक मामले की जांच में शामिल हुए। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट दी थी, जिसमें वह ट्वीट आपत्तिजनक नहीं पाया गया। उनके बाद के ट्वीट्स संदिग्ध और अपमानजनक पाए गए हैं। पुलिस ने कहा कि एफआईआर की जांच की जा रही है। भाकपा-मार्क्सवादी महासचिव सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट में कहा कि जुबैर को तुरंत रिहा करें। 

क्यों हुई जुबैर की गिरफ्तारी 
आल्ट न्यूज सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने 4 साल पहले ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो को शेयर करते हुए जुबैर ने कमेंट में आपत्तिनजक बात लिखी थी। इसके बाद 27 जून को दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जुबैर पर हिंदु आस्थावानों की भाननाएं भड़काने का आरोप है। 

यह भी पढ़ें

जुबैर के सपोर्ट में उतरा विपक्ष तो लोगों ने दिलाई साद अंसारी की याद, जानें क्यों ट्रेंड में है Saad Ansari

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील