तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ, 24 घंटे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया था इस्तीफा

Published : Mar 10, 2021, 07:42 AM ISTUpdated : Mar 10, 2021, 05:06 PM IST
तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ, 24 घंटे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया था इस्तीफा

सार

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 24 घंटे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था। बुधवार की सुबह विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि अगले सीएम तीरथ सिंह रावत होंगे। उन्होंने शाम 4 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तीरथ सिंह फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे और चौबट्टाखाल से भूतपूर्व विधायक (2012-2017) है। वर्तमान में तीरथ सिंह रावत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ गढ़वाल लोकसभा से सांसद भी हैं। पौड़ी सीट से भाजपा के उम्मीदवार के अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया था। 

नई दिल्ली. उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 24 घंटे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था। बुधवार की सुबह विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि अगले सीएम तीरथ सिंह रावत होंगे। उन्होंने शाम 4 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तीरथ सिंह फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे और चौबट्टाखाल से भूतपूर्व विधायक (2012-2017) है। वर्तमान में तीरथ सिंह रावत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ गढ़वाल लोकसभा से सांसद भी हैं। पौड़ी सीट से भाजपा के उम्मीदवार के अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया था। 

उत्तराखंड के नए सीएम: तीरथ सिंह रावत

जन्म- 9 अप्रैल 1964
स्थान- सेरोन, पौड़ी, उत्तराखंड
पत्नी- रश्मि रावत
पढ़ाई- एमए समाजशास्त्र, पत्रकारिता में डिप्लोमा

उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री

संभाले गए पद
1997-2002 सदस्य, उत्तर प्रदेश विधान परिषद
2000-2002 शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार
2012-2017 सदस्य, उत्तराखंड राज्य विधान सभा
2013- उत्तराखंड भाजपा प्रमुख
2019- 17 वीं लोकसभा में सांसद

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल दिया था इस्तीफा

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को मंगलवार को सीएम पद से अपना इस्तीफा दिया था। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में राजभवन पहुंचकर अटकलों के बीच कहा था कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा है। 

रावत ने इस्तीफे के बाद क्या कहा?
अपना इस्तीफा सौंपने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार साल तक राज्य की सेवा करने का सुनहरा अवसर देने के लिए भाजपा का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा, भाजपा ने मुझे चार साल के लिए सीएम के रूप में सेवा करने का सुनहरा अवसर दिया। मेरा जन्म एक छोटे से गांव में हुआ था। रावत 18 मार्च 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने। तब भाजपा ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 57 सीटों पर जीत हासिल की और 17 मार्च को कार्यालय में चार साल पूरे होने जा रहे थे।  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video