LIC जीवन तरुण पॉलिसी : बच्चे की पढ़ाई के लिए हर रोज बचाएं 277 रुपए, 25 साल बाद मिलेंगे इतने लाख

Published : Apr 23, 2023, 08:05 PM ISTUpdated : Apr 23, 2023, 08:06 PM IST
LIC Jeevan Tarun Policy

सार

जीवन बीमा निगम (LIC) की एक ऐसी पॉलिसी है, जिसमें पैसे लगाकर आप अपने बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। इसका नाम जीवन तरुण पॉलिसी है। इसमें हर रोज 277 रुपए बचा कर आप बच्चे के लिए इतने लाख रुपए जमा कर सकते हैं।  

LIC Jeevan Tarun Policy: अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को लेकर अभी से चिंतित हैं, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जीवन बीमा निगम (LIC) की एक ऐसी पॉलिसी है, जिसमें पैसे लगाकर आप अपने बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) खासतौर पर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है।

कितनी उम्र तक के बच्चों के लिए है ये पॉलिसी?

LIC की जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) 3 महीने के बच्चे से लेकर 12 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए है। ये एक तरह से नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान है। इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करने पर सेविंग के साथ ही सिक्योरिटी भी मिलती है। हर एक माता-पिता को अपने बच्चों की पढ़ाई और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस स्कीम में पैसा लगाना चाहिए।

कब मैच्योर होती है ये पॉलिसी?

LIC की जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) बच्चे की उम्र 25 साल होने के बाद यह पॉलिसी मैच्योर होती है और तब इसके सारे बेनिफिट लिए जा सकते हैं। इसमें प्रीमियम का भुगतान 20 साल की उम्र तक ही करना होता है।

प्रीमियम चुकाने के 4 ऑप्शन :

जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy)में कोई भी शख्स तीन ऑप्शन में से कोई भी एक चुन सकता है। वो चाहे तो सालाना, छमाही तिमाही या फिर मंथली बेस पर प्रीमियम का भुगतान कर सकता है।

हर रोज बचाएं 277 रुपए, 25 साल में मिलेंगे 46 लाख रुपए

LIC के फाइनेंशियल एडवाइजर अशोक कुमार रात्रे के मुताबिक, अगर आप अपने 1 साल के बच्चे के लिए एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी लेते हैं और उसके लिए हर रोज 277 रुपए बचाते हैं, तो महीने में 8310 रुपए और सालभर में 99720 रुपए होते हैं। अगर आपने सालाना ऑप्शन चुना है तो 19 साल की उम्र तक प्रीमियत देना होगा। इस तरह 19 साल में आपकी कुल निवेश की गई रकम करीब 18.62 लाख रुपए के आसपास होगी। मैच्योरिटी के समय यानी 25 साल की उम्र होने पर पॉलिसी धारक को करीब 46 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें सम अश्योर्ड 20 लाख, मेन बोनस 21.60 लाख और फाइनल एडिशनल बोनस 4.60 लाख रुपए होंगे।

ये भी देखें : 

LIC की इस स्कीम में केवल एक बार लगाएं पैसा, जिंदगीभर मिलती रहेगी इतनी पेंशन

PREV

Recommended Stories

PM मोदी को आया इजराइली प्रधानमंत्री का कॉल: आतंक पर जीरो टॉलरेंस से लेकर 3 बड़े मुद्दों पर बात
अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित