Britain की तरह भारत में फैला Omicron तो रोज 14 लाख लोग होंगे संक्रमित

Published : Dec 18, 2021, 05:00 AM ISTUpdated : Dec 18, 2021, 05:02 AM IST
Britain की तरह भारत में फैला Omicron तो रोज 14 लाख लोग होंगे संक्रमित

सार

भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है। नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि भारत में अगर ब्रिटेन की तरह ओमिक्रॉन फैलता है तो रोज 14 लाख लोग संक्रमित होंगे।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश में तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते समय नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि भारत में अगर ब्रिटेन की तरह ओमिक्रॉन फैलता है तो रोज 14 लाख लोग संक्रमित होंगे।

ब्रिटेन में शुक्रवार को कोरोना के 93,045 मामले सामने आए थे। यह लगातार तीसरा दिन है जब रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमित मिले। 2 दिसंबर को भारत में ओमिक्रॉन का पहला रोगी मिला था। अब तक ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है। ब्रिटेन की तरह भारत में ओमिक्रॉन फैलता है तो क्या होगा? प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए इस सवाल के जवाब में डॉ. वीके पॉल ने कहा कि यहि हम ब्रिटेन में ओमिक्रॉन फैलने के पैमाने को देखें और अगर भारत में भी ओमिक्रॉन का ऐसा ही प्रकोप होता है तो हमारी आबादी के हिसाब से रोज 14 लाख नए मरीज सामने आएंगे। 

कोरोना के 40.31 फीसदी सक्रिय रोगी केरल में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में से 40.31 फीसदी अकेले केरल में हैं। पिछले 20 दिनों में नए मामलों की रोज की संख्या 10 हजार से कम है। ओमिक्रॉन का संक्रमण दुनिया के 91 देशों में फैल गया है। WHO ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन डेल्टा के मुकाबले काफी तेज रफ्तार से फैल रहा है। आशंका है कि जहां सामुदायिक प्रसार होगा वहां ओमिक्रॉन डेल्टा से आगे निकल जाएगा। भारत में ओमिक्रॉन के अधिकतर मामले ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं या ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए लोग संक्रमित हुए हैं।

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने ओमिक्रॉन के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कहा कि अभी हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हमें गैरजरूरी यात्रा और भीड़-भाड़ वाले आयोजनों से बचना चाहिए और भीड़ में जाने से बचना चाहिए। 

 

ये भी पढ़ें

Omicron ने उत्तर प्रदेश में दी दस्तक, महाराष्ट्र से गाजियाबाद लौटे दो लोग निकले पॉजिटिव

Christmas और New Year party पर Omicron की है नजर, ICMR के ये 3 सुझाव संक्रमण से आपको बचाएंगे

Covovax को WHO ने दी इमरजेंसी अप्रूवल, कोरोना से लड़ाई में भारतीय वैक्सीन से गरीब देशों को होगा फायदा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!