Britain की तरह भारत में फैला Omicron तो रोज 14 लाख लोग होंगे संक्रमित

भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है। नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि भारत में अगर ब्रिटेन की तरह ओमिक्रॉन फैलता है तो रोज 14 लाख लोग संक्रमित होंगे।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देश में तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते समय नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि भारत में अगर ब्रिटेन की तरह ओमिक्रॉन फैलता है तो रोज 14 लाख लोग संक्रमित होंगे।

ब्रिटेन में शुक्रवार को कोरोना के 93,045 मामले सामने आए थे। यह लगातार तीसरा दिन है जब रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमित मिले। 2 दिसंबर को भारत में ओमिक्रॉन का पहला रोगी मिला था। अब तक ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है। ब्रिटेन की तरह भारत में ओमिक्रॉन फैलता है तो क्या होगा? प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए इस सवाल के जवाब में डॉ. वीके पॉल ने कहा कि यहि हम ब्रिटेन में ओमिक्रॉन फैलने के पैमाने को देखें और अगर भारत में भी ओमिक्रॉन का ऐसा ही प्रकोप होता है तो हमारी आबादी के हिसाब से रोज 14 लाख नए मरीज सामने आएंगे। 

Latest Videos

कोरोना के 40.31 फीसदी सक्रिय रोगी केरल में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में से 40.31 फीसदी अकेले केरल में हैं। पिछले 20 दिनों में नए मामलों की रोज की संख्या 10 हजार से कम है। ओमिक्रॉन का संक्रमण दुनिया के 91 देशों में फैल गया है। WHO ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन डेल्टा के मुकाबले काफी तेज रफ्तार से फैल रहा है। आशंका है कि जहां सामुदायिक प्रसार होगा वहां ओमिक्रॉन डेल्टा से आगे निकल जाएगा। भारत में ओमिक्रॉन के अधिकतर मामले ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं या ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए लोग संक्रमित हुए हैं।

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने ओमिक्रॉन के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कहा कि अभी हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हमें गैरजरूरी यात्रा और भीड़-भाड़ वाले आयोजनों से बचना चाहिए और भीड़ में जाने से बचना चाहिए। 

 

ये भी पढ़ें

Omicron ने उत्तर प्रदेश में दी दस्तक, महाराष्ट्र से गाजियाबाद लौटे दो लोग निकले पॉजिटिव

Christmas और New Year party पर Omicron की है नजर, ICMR के ये 3 सुझाव संक्रमण से आपको बचाएंगे

Covovax को WHO ने दी इमरजेंसी अप्रूवल, कोरोना से लड़ाई में भारतीय वैक्सीन से गरीब देशों को होगा फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट