आरोप है कि यह फार्म हाउस सरकारी जमीन पर बना था और सरकार अपनी जमीन को वापस लेने के लिए यह कार्यवाही की है।
Ponty Chadha Chhatarpur farm house: देश के सुप्रसिद्ध शराब कारोबारी स्वर्गीय पोंटी चड्ढा के 400 करोड़ रुपये कीमत के फार्महाउस को डीडीए ने ध्वस्त कर दिया। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने छतरपुर स्थित शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के फार्महाउस को ध्वस्त किया है। डीडीए ने यह कार्रवाई शुक्रवार और शनिवार को की है। आरोप है कि यह फार्म हाउस सरकारी जमीन पर बना था और सरकार अपनी जमीन को वापस लेने के लिए यह कार्यवाही की है।
डीडीए ने बताया कि छत्तरपुर में शराब कारोबारी स्वर्गीय पोंटी चड्ढा उर्फ गुरदीप सिंह का फार्महाउस अवैध तरीके से बनाया गया था। करीब दस एकड़ में फैला यह फार्म हाउस अनाधिकृत और अवैध था। इसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन को फिर से वापस लेने के लिए अथॉरिटी ने यह कार्रवाई की है।
पहले दिन पांच एकड़ को लिया कब्जे में
डीडीए ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में पहले दिन पांच एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा हटाया गया। इसके बाद अगले दिन फार्म हाउस की शेष जमीन पर फार्महाउस पर बनी मुख्य इमारत को ध्वस्त कर दिया गया।
इसके पहले पूर्वोत्तर दिल्ली में डीडीए ने दो महीने पहले 13 जनवरी से 17 जनवरी तक गोकुलपुरी में अवैध निर्माण तोड़ा था। इसमें अधिकारियों ने करीब कई एकड़ के कमर्शियल जगह को कब्जा मुक्त कराया था। इस कार्रवाई के दौरान कमर्शियल शोरूमों को भी ध्वस्त किया गया था जोकि करीब चार एकड़ में फैले थे।
चड्डा के वेव ग्रुप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी
स्वर्गीय पोंटी चड्ढा की कंपनी वेव ग्रुप ने फार्महाउस पर हुई कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि, देश में तेजी से उभरकर शराब कारोबार की दुनिया में टॉप पर पहुंचने वाले पोंटी चड्ढा और उसके भाई की हत्या 2012 में कर दी गई थी। इस हत्याकांड के पीछे जमीन से जुड़ा विवाद बताया जाता है।
यह भी पढ़ें: