Live updates : दिल्ली में घटने लगी मरीजों की संख्या, ऐसे ही नए केस घटे तो जल्द हटेंगी पाबंदियां

Covid 19 third wave : कोरोना की तीसरी लहर पीक पर है। हालांकि, कुछ शहरों में रोजाना आने वाले मामले घटने लगे हैं। सोमवार को राजधानी दिल्ली में 5,760 नए मामले आए। यहां पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.79 पर पहुंच गया है। जानें अन्य राज्यों में काेरोना का अपडेट...

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 7:55 AM IST / Updated: Jan 24 2022, 07:34 PM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस (Covid 19) के 5,760 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में यहां 30 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 45,140 तक पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.79 फीसदी पर पहुंच गया है। यह 23 फीसदी तक जा चुका है।

उधर, जम्मू- कश्मीर में आज कोरोना वायरस के 5,394 नए मरीज सामने आए हैं। यहां एक दिन में 8 लोगों की मौत भी होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। केंद्र शासित प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44,609 हो गई है।


एनसीपी नेता शरद पवार कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने फोन कर लिया हालचाल



मुंबई।
एनसीपी नेता शरद पवार (Sharad pawar) की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। 81 के पवार ने कहा कि मैं डॉक्टरों की सलाह पर इलाज ले रहा हूं। उन्होंने हाल में अपने संपर्क में आए लोगों को कोविड टेस्ट करवाने की सलाह दी है। इससे एक दिन पहले ही उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

शरद पवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। गौरतलब है कि शरद पवार की पार्टी महाराष्ट्र की महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में शामिल हैं। कुछ समय पहले ही टीएमसी (TMC) चीफ ममता बनर्जी ने मुंबई में उनसे मुलाकात की थी।

गोवा में अब 5 की जगह 10 लोग कर सकेंगे घर-घर प्रचार, इनडोर कैंपेन में भी छूट बढ़ी
पणजी। 
चुनाव आयोग ने कोविड को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसे देखते हुए गोवा सरकार ने भी कुछ राहतें दी हैं। दक्षिणी गोवा की जिलाधिकारी रुचिका कत्याल ने बताया कि अब तक डोर-टू-डोर  प्रचार के लिए 5 लोगों की अनुमति थी। अब इसे बढ़ाकर अब 10 लोग कर दिए गए हैं। इसमें सुरक्षाकर्मी शामिल नहीं हैं। इनडोर कैंपेन को लेकर भी बदलाव हुए हैं। पहले 50 लोग या हॉल की 50% क्षमता की अनुमति थी, जिसे बढ़ाकर 300 लोग या 50% क्षमता में से जो भी कम हो कर दिया गया है। आचार संहिता और कोविड उल्लंघन को लेकर उत्तर गोवा में 11 FIR और दक्षिण गोवा में 9 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। 

केरल में 45 हजार नए मरीज, स्वास्थ्य मंत्री बोलीं- चिंता की बात नहीं  



केरल में नए मरीजों की आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। रविवार को यहां 45 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए। इस बीच राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का कहना है कि हमारे पास कोविड से संबंधित और गैर-कोविड दवाओं का पर्याप्त भंडार है। अस्पतालों में भी हमारे पास पर्याप्त स्टाफ है। केवल 43% आईसीयू बेड भरे हैं, जिनमें कोविड और नॉन कोविड दोनों तरह के मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि चिंता की जरूरत नहीं है। केरल में अभी 2,65,349 एक्टिव केस हैं। 

कर्नाटक : एक दिन में 50 हजार केस, वीकेंड कर्फ्यू हटा 
कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को यहां 50 हजार नए मामले आए, इसके बाद भी सरकार पाबंदियों में ढील दे रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमने वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया है। स्थिति का विश्लेषण करने के बाद जरूरत पड़ने पर हम कोविड मानदंडों में और ढील देने का फैसला करेंगे। 

राजस्थान : 80 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगे 
राजस्थान में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य के  95% लोगों को Covid 19 Vaccine की पहली डोज दी जा चुकी है। 80% लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। कई जिलों में 100% टीकाकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पीक पर है, लेकिन टीकाकरण का काम अच्छा चल रहा है इसलिए जनहानि बहुत कम हुई है।

यह भी पढ़ें
Corona Virus: 8% कम हुए नए केस, बीते दिन मिले 3.06 लाख नए मामले, ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA-2 की एंट्री
WHO के संकेत, यूरोप में जल्द हो सकता है Covid 19 महामारी का अंत; लेकिन भारत के लिए अगले 2 हफ्ते खतरनाक

 

Share this article
click me!