इंसानी मांस खाने वाले पिशाच के डर से आंध्र प्रदेश के इस गांव में लगा लॉकडाउन, चंद दिनों में उठी 4 अर्थियां

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले के सरबुजजीली मंडल के वेनेलावलास गांव के लोगों ने पिशाच के डर से गांव में लॉकडाउन लगा दिया है। चार लोगों की रहस्यमय मौत से गांव के लोग डरे हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2022 9:39 AM IST / Updated: Apr 21 2022, 03:18 PM IST

अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक गांव में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगा है। चंद दिनों में चार अर्थियां उठने के बाद लोगों के दिलों में पिशाच (इंसानी मांस खाने वाले राक्षस) का डर बैठ गया है। लोगों का कहना है कि पिशाच गांव में घात लगाए बैठे हैं। इसके डर से गांव के लोगों ने खुद से ही लॉकडाउन लगा दिया है। लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। यहां तक कि सरकारी ऑफिसों में भी ताला लगा दिया गया था। 

आंध्र प्रदेश के वेनेलावलास गांव में एक महीने के भीतर चार लोगों की रहस्यमय मौत हुई है। लोगों का मानना है कि इन मौतों के लिए पिशाच जिम्मेदार हैं। लोगों ने पिशाच के डर से लॉकडाउन लगा दिया। गांव में सरकारी कार्यालय भी बंद कर दिया गया था। गांव में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की अनुमति नहीं है। बाहरी लोगों को आने से रोकने के लिए फेंस लगा दिया गया है। यहां तक कि स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद थे। सरकारी कर्मचारियों, चिकित्सा कर्मचारियों और शिक्षकों को भी गांव में आने की अनुमति नहीं थी।

Latest Videos

लॉकडाउन से भागेगी दुष्ट आत्माएं
यह गांव श्रीकाकुलम जिले के सरबुजजीली मंडल में स्थित है। यह ओडिशा की सीमा के पास है। ग्रामीणों का मानना है कि लॉकडाउन दुष्ट आत्माओं के खिलाफ काम करेगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव के कुछ लोग पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित हैं और चार लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है। ग्रामीणों का मानना है कि गांव में बुरी आत्माएं घात लगाए बैठी हैं। उनके चलते ही लोगों की मौतें हुईं हैं। गांव के बुजुर्गों ने ओडिशा और पड़ोसी विजयनगरम जिले के पुजारियों से परामर्श किया है, जिन्होंने लॉकडाउन का सुझाव दिया है। पुजारी की सलाह पर लोगों ने गांव के चार दिशाओं में नींबू लगाए और 17 से 25 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया। 

यह भी पढ़ें- कोडनाड केस: 200 Cr के लालच में बड़ी बेरहमी से की गई थी गार्ड की हत्या, फिर ऐसे हुई साजिश रचने वाले की मौत

बाहरी लोगों का प्रवेश बंद
लोगों ने गांव की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया। एक चेतावनी वाला पोस्टर लगाया गया है कि बाहरी लोगों को गांव में आने की अनुमति नहीं है। गांव में रहने वाले लोगों को भी घर नहीं छोड़ना है। यह घटना आंध्र प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोग लॉकडाउन और बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश बंद करने पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ गांव वालों के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। पुलिस समेत स्थानीय अधिकारियों ने गांव का दौरा किया ताकि आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल और गांव सचिवालय को खोलने की अनुमति दी जाए। बातचीत के बाद गांव के लोगों ने सरकारी काम जारी रखने की अनुमति दी है।

यह भी पढ़ें- corona virus: दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस, देश में फिर मिले 2300 से अधिक संक्रमित, पंजाब में मास्क अनिवार्य

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh