महाराष्ट्र में ब्रेक द चेन मुहिम: गरीबों को 3 किलो गेहूं, 2 किलो चावल फ्री...ताकि लॉकडाउन में ना हो पलायन

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 14 अप्रैल से 1 मई तक के लॉकडाउन का ऐलान किया है। राज्य में सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। लॉकडाउन के ऐलान के बाद से महाराष्ट्र के तमाम शहरों से मजदूरों का पलायन होने लगा है। पलायन को रोकने और गरीबों की मदद के लिए उद्धव सरकार ने 3 किलो गेहूं, 2 किलो चावल फ्री में देने भी ऐलान किया है। 

मुंबई. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 14 अप्रैल से 1 मई तक के लॉकडाउन का ऐलान किया है। राज्य में सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। लॉकडाउन के ऐलान के बाद से महाराष्ट्र के तमाम शहरों से मजदूरों का पलायन होने लगा है। पलायन को रोकने और गरीबों की मदद के लिए उद्धव सरकार ने 3 किलो गेहूं, 2 किलो चावल फ्री में देने भी ऐलान किया है। 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार रात को 1 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया। हालांकि, वे इसका संकेत पहले ही दे चुके थे। ऐसे में पिछले साल जैसी स्थिति ना बने, मजदूरों ने अपने घर की ओर पलायन कर दिया।

Latest Videos

रेलवे ने की खास अपील
उधर, मध्य रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे पैनिक ना हों, ट्रेनें चलती रहेंगी। रेलवे ने ट्वीट किया, मध्य रेल द्वारा लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। लोगों को यह भी स्पष्ट किया जाता है कि लंबी दूरी की घोषित नियमित एवं स्पेशल  ट्रेनें चलती रहेंगीं। लोगों से अनुरोध है कि वे पैनिक न करें और स्टेशनों की ओर भीड न करें ,केवल 90 मिनट पहले ही स्टेशन पहुंचे। रेलवे वेटिंग लिस्ट को पर लगातार निगाह रखे है जैसी आवश्कता होगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी।

महाराष्ट्र लॉकडाउन लगाने वाला पहला राज्य
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए महाराष्ट्र लॉकडाउन लगाने वाला पहला राज्य है। महाराष्ट्र में 1 मई तक सभी सिनेमा हॉल, पार्क, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फिल्मों की शूटिंग, दुकानें, मॉल, स्कूल, कॉलेज बंद करने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा धार्मिक स्थल, आयोजन सामाजिक और राजनीतिक आयोजन भी बंद रहेंगे। सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। बसों और ट्रेनों में भी सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को यात्रा की अनुमति होगी।  

जरूरी सेवाओं के अलावा पेट्रोल पंप, वित्तीय संस्थान और कंस्ट्रक्शन का काम हारी रहेगा। होटल-रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट में सिर्फ टेक अवे (होम डिलीवरी) की सुविधा होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara