महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, फिर लागू होगा लॉकडाउन! CM उद्धव ने बताई यह वजह

Published : Jun 11, 2020, 07:44 AM IST
महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, फिर लागू होगा लॉकडाउन! CM उद्धव ने बताई यह वजह

सार

उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि अगर लोग पाबंदियों का सम्मान करने में विफल रहे तो राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करना पड़ सकता है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3254 नए केस सामने आए हैं। जबकि 149 लोगों की मौत हुई है। 

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बेकाबू हो चुका है। यहां मरीजों की संख्या 94 हजार 41 हो गई है। जबकि 3438 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 3254 नए केस सामने आए हैं और 149 लोगों ने दम तोड़ा है। इन सब के बीच खबर सामने आई है कि सीएम उद्धव 
ठाकरे ने फिर से लॉकडाउन लागू करने की बात कही है। 

उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि अगर लोग पाबंदियों का सम्मान करने में विफल रहे तो राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करना पड़ सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग हम केंद्र से कर चुके हैं। शटडाउन की वजह से कई लोग फिर से अपनी ड्यूटी शुरू नहीं कर पा रहे हैं। 

सीएम उद्धव ने और क्या कहा

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार 'मिशन स्टार्ट अगेन' के लिए सतर्क कदम उठा रही है। हमने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से लागू किया और वैसे ही इसे हटाना भी होगा। खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन में ढील से खतरा पैदा होने लगेगा तो हम लॉकडाउन को फिर से लागू करने के लिए मजबूर होंगे। महाराष्ट्र के लोग सरकार के साथ सहयोग कर रहे हैं और निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि सरकार उनके हित में काम कर रही है।

देश में कोरोना का हाल

देश में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 87 हजार से अधिक हो गई है। जबकि अब तक 8107 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक 1 लाख 40 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना महामारी सबसे अधिक प्रभावी है। तमिलनाडु में 36 हजार 841 तो दिल्ली में 32 हजार 810 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं।  

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi ने देखा अनंत अंबानी का Vantara, 4 दिन के टूर में फुटबॉलर ने क्या-क्या किया...
डिजिटल धोखाधड़ी करने वालों पर बड़ा प्रहारः 7 राज्य से 10 गिरफ्तार, 50 करोड़ का खुलासा