Lok Sabha Election 2024: क्या वाराणसी में होगी पीएम मोदी और प्रियंका गांधी की टक्कर?

Published : Aug 19, 2023, 06:34 PM IST
modi priyanka

सार

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच कांग्रेस बड़ी सियासी चाल चलते हुए वाराणसी से जुड़े पूर्वांचल के दिग्गज नेता अजय राय को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित कर दिया है।

Lok sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की सबसे हॉट सीट वाराणसी से दो बार सांसद बने हैं। पहली बार चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने अपने गृहनगर की सीट को छोड़ दिया लेकिन वाराणसी की सीट पर बने रहे। पीएम मोदी के मुकाबले अरविंद केजरीवाल भी उतरे लेकिन कुछ नहीं हो पाया। लेकिन इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव की तासीर कुछ अलग नजर आ रही है। कांग्रेस पीएम मोदी को वाराणसी में ही घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट की एक नेता ने भविष्यवाणी कर दी है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी बनाम प्रियंका गांधी के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। आइए जानते हैं कि क्या हैं इस बयान के मायने...

टीम उद्धव की बड़ी भविष्यवाणी

विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ते हैं, तो वह निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगी। उन्होंने कहा कि इस वक्त इंडिया गठबंधन फ्रंटफुट पर है। यह गठबंधन इस बात पर चर्चा करेगा कि वाराणसी सीट के लिए सबसे उपयुक्त कौन प्रत्याशी है। हालांकि प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं तो वह जीतेंगी। प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा कि जनता देश के वर्तमान परिदृश्य से अवगत है और लाल किले से पीएम मोदी का वह आखिरी भाषण होगा। क्योंकि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में अगला प्रधानमंत्री इंडिया गठबंधन से चुना जाएगा।

प्रियंका चतुर्वेदी की बड़ी भविष्यवाणी

विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि चाहे महंगाई हो या बेरोजगारी हो। किसानों का दुख हो या महिलाओं पर अत्याचार का मामला, जनता सब कुछ देख रही है। जनता इस बार भाजपा नेतृत्व से सवाल जरूर करेगी। प्रियंका ने तो यहां तक दावा कर दिया कि यह पीएम मोदी का लाल किले से आखिरी भाषण था और उन्हें आगे कोई मौका नहीं मिलन वाला है। इसके अलावा पुणे में राकांपा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बीच हुई बैठक के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा कि शरद पवार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह कभी भाजपा में शामिल नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें

'महराज' का छोड़ा साथ अब 'नाथ' खेवनहार: 800 गाड़ियों के काफिले संग पहुंचे समंदर पटेल ने किया कांग्रेस ज्वाइन

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?