भारी हंगामा के बीच संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने 13 सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव दो बार में पेश किया।
Parliament Winter Session: संसद सत्र के दौरान कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में लोकसभा में बड़ी कार्रवाई की गई है। विपक्ष के 13 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सांसदों में नौ सांसद कांग्रेस के हैं। इन सांसदों को संसद के शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया है। भारी हंगामा के बीच संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने 13 सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव दो बार में पेश किया।
निलंबित सांसदों में 9 कांग्रेसी
लोकसभा से जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उसमें 9 सांसद कांग्रेस के हैं। दो सांसद सीपीएम और दो सांसद डीएमके के हैं। जबकि एक सांसद सीपीआई के हैं। कुल 13 सांसदों को सस्पेंड किया गया है।
कांग्रेस के किन सांसदों का हुआ सस्पेंशन
दरअसल, सबसे पहले गुरुवार को सुबह संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पांच कांग्रेस सांसदों - टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को शेष सत्र के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया। लोकसभा स्पीकर ने इन सभी के सस्पेंशन पर मुहर लगा दी। इसके बाद नौ सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया गया। इन नौ सांसदों में भी कांग्रेस के चार सांसद शामिल थे। सस्पेंड अन्य 9 सांसदों में कांग्रेस सांसद वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, एमडी जावेद, मनिकम टैगोर, सीपीएम सांसद पीआर नटराजन, डीएमके सांसद के कनिमोझी, एस वेंकटेशन और सीपीआई सांसद के सुब्बारायण शामिल हैं।
दरअसल, 13 दिसंबर को लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दो युवक दहशत फैलाने और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने के उद्देश्य में गलत तरीके से संसद में घुस आए और सदन में धुआं कर दिया। स्मोक कनस्तर खोलने वाले दोनों युवकों के दो अन्य साथियों ने संसद के बाहर ऐसा ही काम किया। इस पूरे प्रकरण से अफरातफरी मच गई। दूसरे दिन सदन में विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा को लेकर काफी हंगामा किया। हंगामा करने वाले सांसदों के आचरण पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उनके निलंबन का प्रस्ताव रखा। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने 13 सांसदों को दो बार में निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें: