काशी विश्वनाथ धाम: 13 करोड़ पहुंचे श्रद्धालु, 65% बढ़ी लोगों की कमाई-40 प्राचीन मंदिरों की खोज

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद बाबा विश्वनाथ धाम का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 2 साल में ही 13 करोड़ से ज्यादा दर्शनार्थी विश्वनाथ धाम पहुंचे हैं।

 

Kashi Vishwanath Dham. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्धाटन किया था। इसके बाद से यहां आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 2021 से 2023 तक यानि पिछले 2 साल में ही 13 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया है। इनमें से 16,000 से ज्यादा इंटरनेशनल विजिटर्स हैं। यह आंकड़े काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद के हैं।

 

Latest Videos

 

दिसंबर 2021 से दिसंबर 2023 के आंकड़े

काशी विश्वनाथ धाम के सीईओ ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम और स्पेशल एरिया डेवलपमेंट होने के बाद रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। यह आंकड़े 13 दिसंबर 2021 से लेकर 6 दिसंबर 2023 के बीच हैं। इस दौरान 15,930 विदेशी विजिटर भी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके बाद से लगातार दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती चली गई हैं। कहा कि वाराणसी में जिस तरह से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्टर का विकास हुआ है, उस वजह से भी ज्यादा से ज्यादा दर्शनार्थी काशी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

काशी के लिए कितना फायदेमंद विश्वनाथ कॉरिडोर

 

 

2023 में सबसे ज्यादा श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे

अधिकारियों की मानें तो सिर्फ 2022 और 2023 की तुलना करें तो यहां 2022 के मुकाबले 2023 में लगभग डबल संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे हैं। बताया कि धार्मिक पर्यटन के लिहाज से यह काफी बड़ी उपलब्धि है। दो साल के भीतर 12 करोड़ 92 लाख 24 हजार लोगों ने यहां आकर दर्शन किया है। 

यह भी पढ़ें

Breaking: शाही ईदगाह मथुरा का होगा सर्वे, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी परमिशन, जाने क्या है विवाद

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना