बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा सीट से किसे मिलेगा टिकट? BJP से यह दो कद्दावर ठोंक रहे दावेदारी

Published : Jan 27, 2024, 01:39 PM IST
tejsvi surya

सार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टियां ही नहीं अब उम्मीदवारों की दावेदारी भी सामने आने लगी है। ताजा मामला बीजेपी का है। बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा सीट से पार्टी के दो दावेदार आमने-सामने आ गए हैं। 

Lok Sabha Election. पिछले 7 बार से बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जा रही है। लेकिन अब इस सीट पर बदलाव होने की संभावना है क्योंकि वर्तमान सांसद तेजस्वी सूर्या के सामने एक और दावेदार आ गए हैं। ऐसी खबरें चल रही हैं कि बेंगलुरू दक्षिण सीट से केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ने की तैयारी पहले ही शुरू कर चुके हैं। ऐसे में जयशंकर का नाम सामने आने से इस सीट के लिए बीजेपी की अनिश्चितता बढ़ गई है।

बीजेपी के तेज तर्रार नेता हैं तेजस्वी सूर्या

मौजूदा सांसद तेजस्वी सूर्या भाजपा की राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं। वे एक बार फिर से बेंगलुरू दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र से छह बार के सांसद अनंत कुमार के निधन के बाद अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को दावेदार माना जा रहा था लेकिन परिवार ने राजनीति से किनारा कर लिया। फिर आश्चर्यजनक रूप से युवा नेता और पहली बार चुनाव लड़ रहे तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 3 लाख 31 हजार वोटों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर जीत हासिल की।

अब तेजस्वी के सामने जयशंकर

कर्नाटक के सियासी गलियों में जो अटकलें चल रही हैं, उसमें एस जयशंकर के मैदान में उतरने की संभावना सबसे ज्यादा है। बीजेपी आलाकमान की प्लानिंग यह है कि वे ज्यादा से ज्यादा राज्यसभा सांसदों को मैदान में उतारना चाहती है। यही वजह है कि केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर के लिए बेंगलुरू दक्षिण सीट चुनी जा सकती है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीजेपी हाईकमान पार्टी के संभावित उम्मीदवारों को लेकर तेजी से काम कर रही है। लेकिन सवाल यह है कि यदि जयशंकर आते हैं तो तेजस्वी सूर्या किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह अभी अटकलें ही हैं लेकिन दावे सच हुए तो बीजेपी की मुश्किल बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें

क्या है RJD का 'मिशन 16' गेम प्लान? नीतीश को बड़ा झटका देने की तैयारी में लालू-तेजस्वी यादव

PREV

Recommended Stories

PM Modi Jordan Visit: आखिर क्यों ऐतिहासिक मानी जा रही है PM मोदी की ये जॉर्डन यात्रा?
4 विदेशी, 111 शेल कंपनियां और 1,000 करोड़ का साइबर फ्रॉड-कहां से हो रहा ऑपरेट? CBI का बड़ा खुलासा