कर्ज के विवाद में दिल्ली ACP के बेटे की हत्या, गिरफ्तार आरोपी ने कहा- नहर में दिया धक्का

दिल्ली के ACP यशपाल चौहान के बेटे लक्ष्य चौहान की हरियाणा में हत्या कर दी गई। हत्या का कारण कर्ज के पैसे को लेकर हुआ विवाद है।

नई दिल्ली। दिल्ली के ACP (Assistant Commissioner of Police) यशपाल चौहान के 26 साल के बेटे लक्ष्य चौहान की हरियाणा में हत्या किए जाने की आशंका है। लक्ष्य 22 जनवरी से लापता है। इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि उसने लक्ष्य को हरियाणा के पानीपथ के एक नगर में धक्का दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्य 22 जनवरी की शाम से लापता है। वह पेश से वकील था। लक्ष्य एसयूवी कार में सवार होकर एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए हरियाणा के भिवानी जाने के लिए घर से निकला था। वह दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकील के रूप में काम करता था।

Latest Videos

लक्ष्य के साथ दो अन्य लोग एक विकास भारद्वाज और दूसरा अभिषेक भी कार में सवार होकर गए थे। विकास तीस हजारी कोर्ट में कलर्क के रूप में काम करता है। लक्ष्य घर नहीं लौटा तो ACP ने 23 जनवरी को समयपुर बादली थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने लक्ष्य की तलाश शुरू की।

अभिषेक ने बताया विकास ने बनाई थी हत्या की योजना

शुक्रवार को पुलिस ने 19 साल के अभिषेक को दिल्ली के नरेला स्थित जवाहर कैंप से पकड़ा। पूछताछ के दौरान अभिषेक ने बताया कि लक्ष्य की हत्या की गई है। उसने बताया कि 22 जनवरी को उसे विकास ने बुलाया था। विकास ने उसे एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सोनिपथ चलने के लिए कहा था।

विकास ने उससे कहा था कि लक्ष्य ने उससे कर्ज लिया है। पैसे लौटाने के लिए कहने पर वह बदतमीजी करता है। इसके बाद उसने लक्ष्य की हत्या की योजना बनाई थी। विकास और अभिषेक सोमवार दोपहर बाद मुकरबा चौक पर मिले थे। इसके बाद वे लक्ष्य की कार में सवार होकर सोनिपथ गए।

यह भी पढ़ें- Fire in Shahdara: दिल्ली के शाहदरा में भीषण आग, एक शिशु सहित कम से कम चार की मौत

पानिपथ के पास लक्ष्य को नगर में दिया धक्का
अभिषेक ने पुलिस को बताया कि लौटते वक्त 23 जनवरी को इन दोनों ने लक्ष्य को पानिपथ के पास एक नगर में धकेल दिया था। इसके बाद से कार लेकर लौट गए थे। विकास ने अभिषेक को दिल्ली के नरेला के पास कार से उतार दिया और चला गया। अभिषेक के बयान के बाद पुलिस ने केस में आईपीसी की धारा 302 और 201 भी जोड़ दी है। विकास की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर लक्ष्य के शव की तलाश भी जारी है।

यह भी पढ़ें- प्रैग्नेंट होने पर 9 वीं छात्रा ने लगाई फांसी, बलात्कार का सदमा सहन नहीं कर पाई 15 साल की लड़की

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम