'मोदी जी सूरज की तरह चमकेंगे,ये लोग मोमबत्तियां भी नहीं...' बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने विपक्षी पर किया करारा हमला

बॉलीवुड की क्वीन कहे जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल ही में उन्हें बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दिया है।

sourav kumar | Published : Mar 28, 2024 1:07 AM IST

कंगना रनौत। बॉलीवुड की क्वीन कहे जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल ही में उन्हें बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दिया है। बुधवार (27 मार्च) को टाइम्स नाउ समिट 2024 में कंगना ने शिरकत की और कई तरह से सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा कि वो सूर्य की तरह चमकते हैं, जबकि विपक्षी नेता मोमबत्ती भी नहीं हैं क्योंकि उनके पास चरित्र की ताकत नहीं है।

कंगना रनौत को जब मंडी से लोकसभा का टिकट मिला तो कांग्रेस की महिला सांसद सुप्रिया श्रीनेत ने रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत सोमवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विवादित पोस्ट किया था। इस पोस्ट में कंगना रनौत की तस्वीर के एक साथ एक कैप्शन लिखा हुआ था कि क्या कोई मुझे बता सकता है कि क्या भाव चल रहा है मंडी में? इस पोस्ट के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और पार्टी को आड़े हाथों लिया था। इससे जुड़े सवाल पर कंगना ने कहा कि वह दुखी महसूस कर रही हैं। ये चिंताजनक है। मैं सुप्रिया श्रीनेत के बयान से बहुत आहत हूं।

अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के पोस्टर बॉय- कंगना रनौत

कंगना रनौत ने मंडी से जुड़े सवाल पर कहा कि मंडी शब्द का इस्तेमाल जिस रूप में किया गया है, ये वो मंडी नहीं है, जो कांग्रेस नेताओं के मन में है। ये ऋषि मांडव की भूमि है।मंडी के लोग कांग्रेस नेता की टिप्पणियों से आहत हैं। उनसे जब प्रोग्राम में अरविंद केजरीवाल से जुड़े सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार के पोस्टर बॉय बन गए हैं। बता दें कि इस वक्त केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में ED के कस्टडी में है, जिस पर कंगना ने रिएक्शन दिया।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की 8वीं लिस्ट जारी, गाजियाबाद से डॉली शर्मी और गुना से यादवेंद्र को टिकट

Read more Articles on
Share this article
click me!