'पाकिस्तान पर समय गंवाना व्यर्थ', पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में नेशनल-इंटरनेशनल मुद्दों पर कहीं ये बातें

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के बीच रिपब्लिक भारत को दिए एक इंटरव्यू में कई सारे मुद्दों पर अपना मत रखा। 

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ को दिए एक खास इंटरव्यू में कई सारे मुद्दों पर अपना मत रखा। उन्होंने नेशनल इंटरनेशनल मुद्दों समेत पाकिस्तान से लेकर लोकसभा चुनाव तक कई सारे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। इसके साथ ही नेशनल और इंटरनेशनल मुद्दों से जुड़े सवालों पर भी रुख साफ किया। इसके साथ ही इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में 400 सीटें पार करने को लेकर स्पष्ट बयान दिया। 

इंटरव्यू में जीत को लेकर आश्वस्त दिखे मोदी
चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के साथ 2019 दोबारा पीएम पद के लिए चुने जाने तक की अपनी ऐतिहासिक जर्नी के बारे में चर्चा की। यही नहीं पीएम मोदी 2024 में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार भी लगता है उनकी जीत की कहानी बन गई है। अब मुझे नई ऊंचाइयों को छूने के लिए आशीर्वाद की जरूरत है। 

Latest Videos

'पाकिस्तान की चिंता क्या करना, हम बहुत आगे बढ़ चुके'
पाकिस्तान के रवैये में किसी प्रकार के बदलाव को लेकर सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भारत को चलाने में कारक बने पाकिस्तान के हर कदम पर ताला लगा दिया है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की अब चिंता नहीं है कि पाकिस्तान अपना दृष्टिकोण बदलता है या नहीं। पाकिस्तान की चिंता करना अब व्यर्थ है। आज की तारीख में हम पाकिस्तान से बहुत आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने दीजिए। हमें समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं। उनके विकास पर अपने देश की प्रगति के बारे नहीं सोचना चाहिए। 

पढ़ें Video: वोट डालने के बाद भीड़ में दिव्यांग लड़की को देख पहुंचे पीएम मोदी, एसपीजी को भी दी हिदायत

विश्व में संघर्ष का स्थिति पर पीएम की राय
विश्व युद्ध जैसे हालातों पर किए गए सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि वैश्वविक संघर्ष की लड़ाई में भारत सक्रिय भागीदारी निभाते हुए शांति के विचार पर कायम है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच वॉर के दौरान मैंने पुतिन की आंख में आंख डालकर कहा था कि ये वॉर का समय नहीं है। इसके अलावा रमजान के दौरान गाजा में जंग से हुई तबाही के कारण परेशान लोगों की सहायता के लिए इजरायल से भारत का विशेष दूत भेजा था।

पीएम ने समझाया सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन का मंत्र
एनडीए के प्रधर्शन में सुधार को लेकर सवाल पर पीेएम ने सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन का मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि समाज में सुधार के लिए जरूरी निर्णय लेना पॉलिटिकल लीडरशिप और निर्वाचित निकाय की जिम्मेदारी होती है। सुधार की दिशा में नौकरशाहों को कार्य करना होता है। कुशल प्रदर्शन के बाद आपको परिवर्तन नजर आता है। यह पूरा मैनेजमेंट होता है।

इंटरव्यू में पीएम ने भारत के लिए कही ये बात
पीएम ने इंटरव्यू में कहा कि भारत विश्व भर के अवसरों की खदान है। उन्होंने कहा कि मैं कोलकाता को दक्षिण पूर्व एशिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनाना चाहता हूं। यह भी कहा कि दुनिया मानती है कि भारत में होने वाली वैश्विक वृद्धि पूरे विश्व की अर्थ व्यवस्था पर पॉजिटिव इफेक्ट डालती है।

भाजपा 400 सीट पार का मतलब क्या संविधान में बदलाव माने?
मोदी ने विपक्षी दलों के दावों को खारिज किया जिसमें वे एनडीए को संविधान में बदलाव के लिए 400 सीटों प्राप्त कर संविधान में बदलाव की मंशा की बात कही है। पीएम ने कहा कि मैं संविधान दिवस मनाना चाहता था लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया। संविधान में बदलाव तो पूर्व पीएम पंडित नेहरू ने किय था।  खुद तो 100 से अधिक बार राष्ट्रपति शासन लाकर संविधान की भावनाएं आहत कर चुके हैं।

संदेशखाली के सवाल पर ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया
संदेशखाली की घटना के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी भी कांग्रेस की राह पर चलने लगी हैं। बंगाल और तमिलनाडु ने देश के मुश्किल समय में कई बार देश का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है लेकिन अब कुटिल राजनीति का शिकार हो गईं। उन्होंने संदेशखाली का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल ज्वालामुखी पर बैठा है जो कभी भी फट सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi