लोकसभा चुनाव 2024: चंपारण से 1st रैली का शंखनाद करेंगे PM मोदी, झारखंड में अगली जनसभा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार का आगाज 13 जनवरी से होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के चंपारण में बेतिया में पहली रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे झारखंड में अगली रैली को संबोधित करेंगे।

 

Lok Sabha Election Campaign. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी से लोकसभा चुनाव अभियान का श्रीगणेश करने वाले हैं। बिहार के चंपारण में रमन मैदान में पीएम मोदी की पहली रैली होगी। इसके बाद वे झारखंड के धनबाद में दूसरी रैली को संबोधित कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 13 जनवरी को पीएम द्वारा कई सड़कों और केंद्रीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कराया जाएगा। अब देखना है कि बिहार में बिना जेडीयू के 2014 के बाद पहली बार चुनाव में उतर रही भारतीय जनता पार्टी को कितनी सफलता मिलती है।

15 जनवरी के बार जोड़ पकड़ेगा चुनाव अभियान

Latest Videos

मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी को बिहार में कई जनसभाओं और रैलियों की प्लानिंग की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बेतिया, बेगूसराय और औरंगाबाद की रैलियों में मौजूद रहेंगे। बिहार में भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी मिलकर 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं जेडीयू और आरजेडी गंठंबधन के साथ इंडिया ब्लॉक गठबंधन भी बिहार में चुनाव लड़ने वाला है। यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि 2014 के बाद पहली बार बीजेपी और जेडीयू के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं।

बिहार में उतरेगी बीजेपी की टॉप लीडरशिप

बिहार में सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की भी रैलियां होंगी। इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कैंपेन शामिल हैं। अमित शाह फरवरी में सीतामढ़ी, मधेपुरा, नालंदा में जनसभा करेंगे। जबकि जेडी नड्डा बिहार के सीमांचल और पूर्वी इलाके में कैंपेन करेंगे। बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को 40 में से 39 सीटें मिली थीं। इसमें बीजेपी को 17 और जेडीयू 16 सीटें मिली थी।

इंडिया ब्लॉक की बड़ी बैठक

केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के महागठबंधन में 28 पार्टियां शामिल हैं लेकिन इनके बीच सबसे बड़ी चुनौती शीट शेयरिंग की है। हिंदी पट्टी के राज्यों में क्षेत्रीय दल ज्यादा सीटें मांग रहे हैं। अब देखना यह है कि इंडी ब्लॉक के बड़े नेता आखिरकार किस तरह से राज्यों में सीटों का बंटवारा करते हैं। कई पार्टियां पहले ही नाराजगी जता चुकी हैं।

यह भी पढ़ें

गंगा-गोदावरी संघ के विजिटर्स बुक में पीएम मोदी ने क्या लिखा? जानकर आप भी बोलेंगे जय श्रीराम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़