लोकसभा चुनाव 2024: चंपारण से 1st रैली का शंखनाद करेंगे PM मोदी, झारखंड में अगली जनसभा

Published : Jan 13, 2024, 12:00 PM ISTUpdated : Jan 13, 2024, 12:02 PM IST
PM Modi Road Show

सार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार का आगाज 13 जनवरी से होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के चंपारण में बेतिया में पहली रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे झारखंड में अगली रैली को संबोधित करेंगे। 

Lok Sabha Election Campaign. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी से लोकसभा चुनाव अभियान का श्रीगणेश करने वाले हैं। बिहार के चंपारण में रमन मैदान में पीएम मोदी की पहली रैली होगी। इसके बाद वे झारखंड के धनबाद में दूसरी रैली को संबोधित कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 13 जनवरी को पीएम द्वारा कई सड़कों और केंद्रीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कराया जाएगा। अब देखना है कि बिहार में बिना जेडीयू के 2014 के बाद पहली बार चुनाव में उतर रही भारतीय जनता पार्टी को कितनी सफलता मिलती है।

15 जनवरी के बार जोड़ पकड़ेगा चुनाव अभियान

मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी को बिहार में कई जनसभाओं और रैलियों की प्लानिंग की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बेतिया, बेगूसराय और औरंगाबाद की रैलियों में मौजूद रहेंगे। बिहार में भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी मिलकर 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं जेडीयू और आरजेडी गंठंबधन के साथ इंडिया ब्लॉक गठबंधन भी बिहार में चुनाव लड़ने वाला है। यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि 2014 के बाद पहली बार बीजेपी और जेडीयू के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं।

बिहार में उतरेगी बीजेपी की टॉप लीडरशिप

बिहार में सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की भी रैलियां होंगी। इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कैंपेन शामिल हैं। अमित शाह फरवरी में सीतामढ़ी, मधेपुरा, नालंदा में जनसभा करेंगे। जबकि जेडी नड्डा बिहार के सीमांचल और पूर्वी इलाके में कैंपेन करेंगे। बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को 40 में से 39 सीटें मिली थीं। इसमें बीजेपी को 17 और जेडीयू 16 सीटें मिली थी।

इंडिया ब्लॉक की बड़ी बैठक

केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के महागठबंधन में 28 पार्टियां शामिल हैं लेकिन इनके बीच सबसे बड़ी चुनौती शीट शेयरिंग की है। हिंदी पट्टी के राज्यों में क्षेत्रीय दल ज्यादा सीटें मांग रहे हैं। अब देखना यह है कि इंडी ब्लॉक के बड़े नेता आखिरकार किस तरह से राज्यों में सीटों का बंटवारा करते हैं। कई पार्टियां पहले ही नाराजगी जता चुकी हैं।

यह भी पढ़ें

गंगा-गोदावरी संघ के विजिटर्स बुक में पीएम मोदी ने क्या लिखा? जानकर आप भी बोलेंगे जय श्रीराम

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना