गंगा-गोदावरी संघ के विजिटर्स बुक में पीएम मोदी ने क्या लिखा? जानकर आप भी बोलेंगे जय श्रीराम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक के गंगा-गोदावरी संघ के विजिटर्स बुक में लिखा- जय श्रीराम। पीएम मोदी ने गोदावरी नदी का दौरा किया था और यहां के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में दर्शन पूजन किया था।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 13, 2024 5:30 AM IST

PM Modi Nashik Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान नासिक का भी दौरा किया। यहां पवित्र गोदावरी नदी के तट पर बने कालाराम मंदिर का दर्शन भी किया। वे गंगा-गोदावरी पंचकोटि पुरोहित संघ भी पहुंचे और वहां के विजिटर्स बुक में जय श्रीराम लिखा। पीएम मोदी ने रोड शो का कार्यक्रम भी किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

गंगा पूजन करने वाले पहले पीएम

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले पीएम हैं, जिन्होंने इस मंदिर का दर्शन किया और गंगा पूजन में भाग लिया। उन्होंने संघ के विजिटर्स बुक में जय श्रीराम भी लिखा। पुरोहित संघ के प्रेसीडेंट सतीश शुक्ला और अखिल भारतीय पुरोहित संघ के वाइस प्रेसीडेंट भी हैं, उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से भी मिले। यहां पर गंगा की सहायक नदी गोदावरी है, जहां पर पीएम मोदी ने पूजन भी किया। जानकारी के लिए बता दें कि राम वनवास के दौरान प्रभु ने काफी समय दंडकारण्य के जंगल में बिताया था। यही वजह है कि पीएम मोदी ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले यहां दर्शन किया है।

पीएम ने एआई से सुना 'युद्ध कांड'

नासिक में परंपरा और तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिला। कालाराम मंदिर में पीएम ने रामायण की महाकाव्य कथा सुनी। इस दौरान विशेष रूप से 'युद्ध कांड' खंड का पाठ किया गया। इस खंड में भगवान राम की अयोध्या वापसी का वर्णन है। 'युद्ध कांड' मराठी में प्रस्तुत किया गया। पीएम ने AI अनुवाद के माध्यम से हिंदी संस्करण सुना। पीएम ने कालाराम मंदिर परिसर में सफाई भी की। इससे पहले उन्होंने नासिके में रोड शो किया। पीएम के साथ वाहन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी मौजूद थे। रोड शो के दौरान सड़क पर जन सैलाब उमड़ा। सड़क दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए जुटे हुए थे।

यह भी पढ़ें

शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा? 'वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं, रिजेक्टेड नहीं', पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

IAS Pooja Khedkar को जांच के लिए LBSNAA ने बुलाया, नहीं पहुंची| Maharashtra| UPSC
Kiren Rijiju LIVE: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
मनाली में आसमान से आई तबाही, बादल फटने के बाद हर तरफ हाहाकार । Asianet News Hindi । Manali Kulloo
LIVE : लोक सभा में आज सभा पटल पर पत्र रखे जाएंगे एवं विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े सवाल | Lok Sabha
Akhilesh Yadav के भाई Dharmendra Yadav ने BJP सांसद को धो डाला #Shorts #akhileshyadav