गंगा-गोदावरी संघ के विजिटर्स बुक में पीएम मोदी ने क्या लिखा? जानकर आप भी बोलेंगे जय श्रीराम

Published : Jan 13, 2024, 11:00 AM IST
pm modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक के गंगा-गोदावरी संघ के विजिटर्स बुक में लिखा- जय श्रीराम। पीएम मोदी ने गोदावरी नदी का दौरा किया था और यहां के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में दर्शन पूजन किया था। 

PM Modi Nashik Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान नासिक का भी दौरा किया। यहां पवित्र गोदावरी नदी के तट पर बने कालाराम मंदिर का दर्शन भी किया। वे गंगा-गोदावरी पंचकोटि पुरोहित संघ भी पहुंचे और वहां के विजिटर्स बुक में जय श्रीराम लिखा। पीएम मोदी ने रोड शो का कार्यक्रम भी किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

गंगा पूजन करने वाले पहले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले पीएम हैं, जिन्होंने इस मंदिर का दर्शन किया और गंगा पूजन में भाग लिया। उन्होंने संघ के विजिटर्स बुक में जय श्रीराम भी लिखा। पुरोहित संघ के प्रेसीडेंट सतीश शुक्ला और अखिल भारतीय पुरोहित संघ के वाइस प्रेसीडेंट भी हैं, उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से भी मिले। यहां पर गंगा की सहायक नदी गोदावरी है, जहां पर पीएम मोदी ने पूजन भी किया। जानकारी के लिए बता दें कि राम वनवास के दौरान प्रभु ने काफी समय दंडकारण्य के जंगल में बिताया था। यही वजह है कि पीएम मोदी ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले यहां दर्शन किया है।

पीएम ने एआई से सुना 'युद्ध कांड'

नासिक में परंपरा और तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिला। कालाराम मंदिर में पीएम ने रामायण की महाकाव्य कथा सुनी। इस दौरान विशेष रूप से 'युद्ध कांड' खंड का पाठ किया गया। इस खंड में भगवान राम की अयोध्या वापसी का वर्णन है। 'युद्ध कांड' मराठी में प्रस्तुत किया गया। पीएम ने AI अनुवाद के माध्यम से हिंदी संस्करण सुना। पीएम ने कालाराम मंदिर परिसर में सफाई भी की। इससे पहले उन्होंने नासिके में रोड शो किया। पीएम के साथ वाहन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी मौजूद थे। रोड शो के दौरान सड़क पर जन सैलाब उमड़ा। सड़क दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए जुटे हुए थे।

यह भी पढ़ें

शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा? 'वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं, रिजेक्टेड नहीं', पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत