
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रैली की। उस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया गया है।
अमित शाह ने कहा, "राहुल गांधी कभी हमारा मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वही बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। मैंने बहुत मजाक सहन किया है। आपने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। 2014-2019 पांच साल में कोर्ट का फैसला आ गया। अयोध्या में पूजन भी हो गया और 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। 500 साल के बाद राम लला टेंट की जगह अपने बड़े मंदिर में जन्मदिन मनाने वाले हैं। इस राम नवमी को राम लला का जन्मदिन अयोध्या के मंदिर में होगा। सपा, बसपा, कांग्रेस, ये तीनों मंदिर का विरोध करते रहे। इनको 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भेजा गया, वो शामिल नहीं हुए। उनको अपनी वोट बैंक का डर लगता है। जिन्होंने सालों तक मंदिर बनने नहीं दिया, उनमें इतनी नैतिक हिम्मत नहीं थी कि प्राण प्रतिष्ठा के वक्त उपस्थित रहें।"
देश से आतंकवाद और नक्सवाद समाप्त किया
गृह मंत्री ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने 10 साल में देश से आतंकवाद और नक्सवाद को समाप्त किया। 10 साल तक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी। पाकिस्तान से हर रोज आलिया, मालिया, जमालिया आते और बम धमाके कर चले जाते थे। किसी के माथे पर जू नहीं रेंगती थी। मोदी आए उन्होंने फिर से गलती की। उरी और पुलवामा में धमाका किया, मगर वो भूल गए कि मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है, नरेंद्र मोदी की सरकार है। 10 दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध किया है।"
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने किया राहुल-तेजस्वी पर सबसे बड़ा हमला, कहा- सावन में मटन का वीडियो दिखाकर किसको चिढ़ाते हो?
उत्तर प्रदेश से हिंदुओं की जगह गुंडे कर रहे पलायन
यूपी में कानून-व्यवस्था का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, “ उत्तर प्रदेश से हिंदू पलायन कर रहे थे। पश्चिम यूपी से, केरल से पलायन हो रहा था। आज देखें, आपने सपा को हटाया। हिंदुओं की जगह गुंडे पलायन कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है। पलायन, माफिया राज और गौ तस्करी खत्म हुई है। मुझे मालूम है कि दूर-दूर तक संभावना नहीं है, लेकिन अगर फिर से सपा आएगी तो कांग्रेस और सपा वाले कहते हैं कि हम तीन तलाक फिर से लाएंगे। तीन तलाक फिर से लाना है क्या? वो धारा 370 फिर से लाने का कह रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- आर्टिकल 370 हटने के बाद खुलकर सांस ले रहा जम्मू-कश्मीर, जल्द मिलेगा राज्य का दर्जा: नरेंद्र मोदी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.