नरेंद्र मोदी ने किया राहुल-तेजस्वी पर सबसे बड़ा हमला, कहा- सावन में मटन का वीडियो दिखाकर किसको चिढ़ाते हो?

Published : Apr 12, 2024, 12:10 PM ISTUpdated : Apr 12, 2024, 01:08 PM IST
Narendra Modi rally in Jammu Kashmir

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली के दौरान सावन में मटन और नवरात्र में मछली दिखाने के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला। 

उधमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली की। इस दौरान उन्होंने सावन में मटन का वीडियो दिखाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। पीएम ने नवरात्र में मछली खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा।

पीएम ने कहा, "कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है। इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है। ये लोग (राहुल गांधी) सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम (लालू यादव) के घर जाकर मटन बनाने का मौज ले रहे हैं। इतना ही नहीं, उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ा रहे हैं। कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है, न ही मोदी रोकता है। सभी को स्वतंत्रता है कि जब मन करे वेज खाएं या नॉनवेज खाएं, लेकिन इनलोगों की मंशा दूसरी होती है।"

 

 

मंदिर तोड़े बिना मुगलों को नहीं होता था संतोष
नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब मुगल यहां आक्रमण करते थे तो उनको राजा को हराने से संतोष नहीं होता था। जब तक मंदिर तोड़ते नहीं थे, जब तक श्रद्धा स्थानों की कत्ल नहीं करते थे। उनको संतोष नहीं होता था। उनको उसी में मजा आता था। वैसे ही सावन के महीने में वीडियो दिखाकर वो मुगल के जमाने की मानसिकता द्वारा देश के लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं और अपनी वोट बैंक पक्की करना चाहते हैं। ये वोट बैंक के लिए चिढ़ाना चाहते हैं। आप किसे चिढ़ाना चाहते हैं?"

यह भी पढ़ें- आर्टिकल 370 हटने के बाद खुलकर सांस ले रहा जम्मू-कश्मीर, जल्द मिलेगा राज्य का दर्जा: नरेंद्र मोदी

मुगलिया सोच के हैं राहुल और तेजस्वी 

राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा, “नवरात्र के दिनों में अपना नॉनवेज खाना, आप इस मंशा से वीडियो दिखाकर लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर किसको खुश करने का खेल कर रहे हो? मैं जानता हूं। मैं जब आज ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग पूरा गोला-बारूद लेकर गालियों की बौछार चलाएंगे। मेरे पीछे पड़ जाएंगे। लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि देश को सही पहलू बताऊं। ये लोग जानबूझकर ऐसा इसलिए करते हैं ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो। ये इसलिए होता है ताकि एक बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर चिढ़ता रहे, असहज होता रहे। समस्या इस अंदाज से है। तुष्टिकरण से आगे बढ़कर, ये इनकी मुगलिया सोच है। ये लोग नहीं जानते, जनता जब जवाब देती है तो बड़े-बड़े शाही खानदान के युवराजों को बेदखल होना पड़ता है।”

हेलिकॉप्टर में सवार होकर तेजस्वी ने खाई थी मछली

बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों हेलिकॉप्टर में सवारी के दौरान वीआईपी के मुकेश सहनी के साथ मछली खाने का वीडियो शेयर किया था। तेजस्वी ने लिखा था कि वीडियो 08/04/2024 का है। उन्होंने वीडियो 9 अप्रैल 2024 को शेयर किया था। वीडियो को लेकर विवाद शुरू हुआ तो तेजस्वी ने कहा था कि यह नवरात्र शुरू होने से पहले का है।

यह भी पढ़ें- हेलिकॉप्टर में सवार होकर तेजस्वी ने खाई मछली, सहनी बोले- किसी को मिर्च लगे तो..., देखें वीडियो

राहुल गांधी ने लालू यादव से सीखा था मटन बनाना

बता दें कि पिछले साल राहुल गांधी ने राजद प्रमुख लालू यादव ने मटन बनाना सीखा था। इसका वीडियो राहुल गांधी ने 2 सितंबर 2023 को शेयर किया था।

PREV

Recommended Stories

PM मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत, टैरिफ टेंशन के बीच जानें किन-किन मुद्दों पर चर्चा
42 कंपनियां…एक एड्रेस और कोई रिकॉर्ड नहीं! लूथरा ब्रदर्स पर महाघोटाले का शक