'19 साल की उम्र में पिता की टूटी हुई लाश मां के सामने रखी, शहादत समझती हूं': प्रियंका गांधी

उत्तराखंड में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने परिवारवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब दिया।

 

रामनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को उत्तराखंड के रामनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे हमलों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैंने 19 साल की उम्र में पिता की टूटी हुई लाश मां के सामने रखी। मैं शहादत समझती हूं।"

उन्होंने कहा, "उत्तराखंड से मेरे परिवार का पुराना रिश्ता है। यहां से बचपन की यादें हैं। मेरे पिताजी देहरादून में पढ़ें, मेरे भाई पढ़ें, मेरे बच्चे भी पढ़ें। मैं यहां दो साल पढ़ी। रामनगर के जंगल में छोटा सा मंदिर है। उस मंदिर से मेरी आस्था 13 साल की उम्र से जुड़ी हुई है। मैं उस मंदिर में मत्था टेके बिना यहां से नहीं जाती थी।"

Latest Videos

प्रियंका ने पूछा- कितनी बार मोदी सरकार?

प्रियंका ने कहा, "मैं यहां आ रही थी तो सोचा कि सुनूं मोदी जी क्या कह रहे हैं। उनका भाषण खोजा। सुनने लगी। पांच मिनट सुनने के बाद मुझे लगा कि पिछले चुनाव का भाषण दे रहे हैं। मुझे लगा मुझसे लगती हो गई। पुराना भाषण सुन रही हूं। मैंने तारीख देखी तो वह दो दिन पहले का था। बात वह वही कह रहे थे जो पांच साल पहले कह रहे थे। वह कहते हैं बार-बार मोदी सरकार। मन में बात आती है कि भाई कितनी बार मोदी सरकार?"

ये मेरे परिवार को कितनी भी गालियां दें हम चुप रहते हैं

प्रियंका गांधी ने कहा, "हिंदू धर्म में आस्था का प्रमाण त्याग है। बिना त्याग के सच्ची श्रद्धा नहीं होती। जब कोई त्यागता नहीं है तो उसके मन में सच्ची श्रद्धा जाग नहीं सकती। मैंने त्याग देखा है। आप अपने बच्चों को सीमा पर भेजते हैं, शहीद बनने के लिए। शहादत आप समझते हैं। मैंने 19 साल की उम्र में अपने पिता की टूटी हुई लाश अपनी मां के सामने रखी। मैं शहादत को समझती हूं। मैं त्याग को समझती हूं। ये मेरे परिवार को कितनी भी गालियां दें, उस पिता के लाश का अपमान करें। उस शहीद पिता का अपमान करें, हम चुप रहते हैं, क्योंकि हमारी आस्था इस देश में नहीं टूटती है।"

यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने लिया ब्रेक, अचानक मिठाई की दुकान पर पहुंचे, गुलाब जामुन का उठाया लुत्फ, Watch Video

उन्होंने कहा, “हमारी देशभक्ति को ये देशद्रोह कहें, हमें कुछ भी कहें, हम चुप रहते हैं। हम चुप इसलिए रहते हैं क्योंकि दिल में असली श्रद्धा है। PM मोदी ने यहां पर अपने भाषण में सैनिकों की बात की, लेकिन अग्निवीर योजना कौन लाया? नौजवान बच्चे दौड़ लगाते हैं, बर्जिश करते हैं, सेना में जाने के लिए। दिल में देश भक्ति भी भावना होती है। मोदी जी ने तय किया अग्निवीर जैसी योजना आएगी, सेना में भर्ती चार सालों की होगी। जितने भी नौजवान हैं उनकी आशाएं टूट गईं।”

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: राजपूत समाज की बागवत से भाजपा को हो सकता है बड़ा नुकसान, पढ़ें विश्लेषण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना