
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की है। इसमें कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित CEC की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 43 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई।
असम के 12, गुजरात के 7, मध्य प्रदेश के 10, राजस्थान के 10, उत्तराखंड के 3 और दमन एवं दीव के एक उम्मीदवार के नाम बताए गए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट मिला है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में जिन 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई उनमें से 4 महिलाएं हैं। पार्टी ने 10 सामान्य, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम को दूसरी लिस्ट में जगह दी है।
.
असम से कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम
गुजरात से कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम
मध्य प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम
राजस्थान से कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम
उत्तराखंड से कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम
दमन और दीव से कांग्रेस प्रत्याशी का नाम- केतन दयाभाई पटेल
यह भी पढ़ें- इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा चुनाव आयोग को मिला, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद SBI ने डिटेल सौंपी
कांग्रेस ने बताए 82 प्रत्याशियों के नाम
बता दें कि कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम बताए थे। इस तरह पार्टी की ओर से अब तक 82 नामों का ऐलान किया गया है। भाजपा ने अब तक अपनी पहली लिस्ट जारी है। इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम थे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के नए CM बनें नायब सिंह सैनी, 5 मंत्रियों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.