Lok Sabha Elections 2024: शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग शनिवार दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission of India) शनिवार दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने बताया कि शनिवार दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी। 

 

Latest Videos

 

आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की एक टीम जम्मू-कश्मीर गई थी। चुनाव आयोग ने इस केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तैयारियों का आकलन किया है। उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पहले राज्य था। 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया था। इसके साथ ही उसे राज्य से बदलकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था।  

2019 में 7 चरणों में हुआ था चुनाव

बता दें कि 2019 में सात चरणों में आम चुनाव कराए गए थे। 11 अप्रैल को पहला और 19 मई को सातवां चरण का मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव 543 सीटों पर होते हैं। 2019 में भाजपा को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 24, एआईटीसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, एसएचएस को 18, जेडीयू को 16, बीजेडी को 12, बीएसपी को 10, टीआरएस को 9, लोजपा को 6, एनसीपी को 5, एसपी को 5, आईएनडी को 4, सीपीआईएम को तीन और अन्य को 32 सीटों पर जीत मिली थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara