
नंदुरबार। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी वंचितों के अधिकार का चौकीदार है।
नरेंद्र मोदी ने कहा,"कांग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती। इसलिए वो इस चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए हैं। कभी आरक्षण को लेकर झूठ, कभी संविधान को लेकर झूठ। आरक्षण का कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है। धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब के सिद्धांत और भावना के खिलाफ है। संविधान निर्माताओं ने जो संविधान बनाया उसकी पीठ में छुरा घोंपने वाला ये माफ न कर सकें, ऐसा पाप है। कांग्रेस पार्टी का एजेंडा है, दलित, पिछड़े और आदिवासी का आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यक के नाम पर अपने वोट बैंक को दे देना। मैं ऐसे हवा में नहीं कह रहा हूं। मेरे पास मजबूत उदाहरण हैं।"
आरक्षण का कर्नाटक मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती है कांग्रेस
पीएम ने कहा, "कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया। उन्होंने रातों-रात कर्नाटक में जितने भी मुसलमान हैं उन्हें ओबीसी बना दिया। ओबीसी के आरक्षण का सबसे बड़ा हिस्सा इन्होंने लूट लिया। अब वो ऐसा आदिवासियों और दलितों के साथ करना चाहते हैं। ये कर्नाटक का मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण खत्म करने के लिए, ये महा अघाड़ी आरक्षण के महाभक्षण का महाअभियान चला रही है। एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण बचाने के लिए मोदी महारक्षण महायज्ञ कर रहा है।"
यह भी पढ़ें- 'नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रही, मरने के बाद भी ऐसा नहीं कर पाएंगे': नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा, “मोदी जबतक जिंदा है, एससी, एसटी, ओबीसी में से आरक्षण का रत्ती भर हिस्सा भी धर्म के आधार पर देने नहीं दूंगा। वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। जब मोदी जैसा चौकीदार हो किसने अपनी मां का दूध पिया है जो आपका हक छीन सकता है।”
यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान पर समय गंवाना व्यर्थ', पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में नेशनल-इंटरनेशनल मुद्दों पर कहीं ये बातें