आतंकी हमले होने पर पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी कांग्रेस सरकार, आज दुनियाभर में जाकर रो रहा पड़ोसी: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के पलामू में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले आतंकी हमले होने पर कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी।

 

Vivek Kumar | Published : May 4, 2024 6:11 AM IST / Updated: May 04 2024, 12:09 PM IST

पलामू। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के क्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पलामू में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को लेकर केंद्र में रही कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि पहले आए दिन आतंकी हमले होते थे। आतंकी खून की होली खेलते थे। हमला होने पर कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी। उधर से और अधिक आतंकी भेज दिए जाते थे। आज हम घर में घुसकर मारते हैं। पाकिस्तान पूरी दुनिया में जाकर रो रहा है।

जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "याद कीजिए कांग्रेस के समय में क्या हाल था। बम फूटते थे, आतंकवादी गोलियां चलाते थे, निर्दोषों को मौत के घाट उतारते थे और दिल्ली की सरकार पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी, लेव लेटर। अमन की आस लगाती थी। पाकिस्तान जितने लेटर जाते थे उससे ज्यादा आतंकी भेजता था। आतंकी बम गोले लेकर देश में खून की होली खेलते थे। जब आपने एक वोट दिया न, उस वोट ने मुझमें इतना दम भर दिया, मैंने आते ही कह दिया इनफ इज इनफ, बहुत हो चुका है। अब ये खेल नहीं चलेगा।"

Latest Videos

नया भारत डोर्जियर नहीं भेजता, घर में घुसकर मारता है

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नया भारत डोर्जियर नहीं भेजता, ये नया भारत है। घर में घुसकर मारता है। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था। पहले एक समय ऐसा था, कोई महीना ऐसा नहीं जाता था जब झारखंड-बिहार के इस इलाके से देश की सेवा करते-करते हमारे नौजवान सीमा पर शहीद न होते हों, कश्मीर में शहीद न होते हों और तिरंगे में लिपटे हुए उनके शरीर वापस न आते हो। आज ये सब बंद हो गया है।"

पीएम ने कहा, "एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया में जा-जाकर रोती थी। वो वक्त चला गया जब हम दुनिया में जाकर रोते थे। आज स्थिति यह है कि पाकिस्तान दुनियाभर में जाकर रो रहा है। बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है। आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के शहजादे को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं।"

विरासत में विकसित भारत देना चाहता हूं

नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरी इच्छा है, मैं विरासत में आपको, आपके बच्चों को विकसित भारत देकर जाऊं। ताकि आपको कभी मुसीबत भरी जिंदगी जीने की नौबत नहीं आए। आपको वो सब न देखना पड़े जो मैंने कभी देखा था। मैं गरीबी का जीवन जीकर आया हूं। मैंने गरीबी को जीया है। गरीब की जिंदगी कितनी तकलीफ वाली होती है उससे गुजरकर आया हूं। जब मैं आज लाभार्थियों से मिलता हूं तो खुशी के मारे मेरी आंखों से आंसू निकल आते हैं। ये आंसू वही समझ सकता है जिसने गरीबी देखी हो। जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो, जिसने मां को धुएं में खांसते देखा नहीं उसे ये आंसू कभी समझ नहीं आ सकते। जिसने अपना पेट बांधकर मां को सोते नहीं देखा, जिसने लोटाभर पानी पीकर मां को भूख मिटाते नहीं देखा। वो मोदी के इन आंसुओं का मर्म नहीं समझेगा।"

यह भी पढ़ें- 14 मई को वाराणसी से नामांकन करेंगे नरेंद्र मोदी, एक दिन पहले रोड शो से होगा शक्ति प्रदर्शन

उन्होंने कहा, "ये कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी खोज रहे हैं। कहते हैं मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं। ये निराश-हताश लोग इतने कुंठित हो गए हैं। एक कहावत है जाके पांव न फटे बिवाई, सो क्या जाने पीड़ पराई। कांग्रेस के शहजादे तो गर्व से कहते हैं कि उनके घर में कई प्रधानमंत्री थे। खुद चांदी के चम्मच से खाते रहे, गरीब की झोपड़ी में खाकर फोटो खिंचवाते रहे, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया।"

यह भी पढ़ें- अमित शाह के डीपफेक केस में कांग्रेस सोशल मीडिया सेल का नेशनल कोआर्डिनेटर अरुण रेड्डी अरेस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump