लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में PM ने की आखिरी सभा, उमड़ा जन सैलाब, बोले- 6 महीने में आने वाला है बड़ा राजनीतिक भूचाल

लोकसभा चुनाव 2024 पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 6 महीने में देश में बड़ा राजनीतिक भूचाल आने वाला है। पीएम को सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ा।

 

मथुरापुर। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में जनसभा को संबोधित किया। 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान बंगाल में उनकी यह आखिरी सभा थी। पीएम को सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ा। लाखों की संख्या में लोग जुटे। पंडाल भरने के बाद बड़ी संख्या में लोग मैदान में खड़े नजर आए। जनसभा में नरेंद्र मोदी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगले 6 महीने में देश में बड़ा राजनीतिक भूचाल आने वाला है। परिवारवादी पार्टियां बिखर जाएंगी।

 

Latest Videos

 

पूरी तरह बौखलाई हुई है TMC

जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आपको गारंटी देता हूं मैं विकसित बंगाल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा। TMC और इंडी जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में ले जा रहे हैं। बीजेपी पर बंगाल के लोगों का प्यार TMC को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसलिए TMC पूरी तरह बौखलाई हुई है। बंगाल के प्रति नफरत से भरी TMC के पास एक ही हथियार बचा है। यहां नहीं होने देंगे। विकास से जो काम मोदी करता है TMC कहती है यहां नहीं होने देंगे।"

उन्होंने कहा,"TMC वालों को आपकी चिंता नहीं है। इनको अपने टोलाबाजों और कट मनी सिस्टम से मतलब है। अब तो TMC सरकार तुष्टिकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है। हमारे संविधान ने दलितों, पिछड़ों को आरक्षण दिया है, लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है। मुसलमानों के फर्जी ओबीसी सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं। ओबीसी समाज का हक छीनकर मुसलमानों को दिया जा रहा है। कोलकाता हाईकोर्ट ने ये फर्जी सर्टिफिकेट रद्द कर दिए। TMC हाईकोर्ट का आदेश टाल नहीं सकती, लेकिन मुसलमानों से झूठ बोल रही है।"

बंगाल के युवाओं को मिलने वाले अवसर घुसपैठिए छीन रहे हैं

नरेंद्र मोदी ने कहा, “अब सुरक्षित और विकसित बंगाल की यात्रा शुरू होने वाली है। आज बंगाल के युवाओं को मिलने वाले अवसर घुसपैठिए छीन रहे हैं। आपकी जमीन जायदाद पर वो लोग कब्जा कर रहे हैं। पूरा देश चिंतित है। बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी बदली गई है। इनलोगों ने CAA का इतना विरोध क्यों किया। CAA को लेकर इतना झूठ क्यों बोला। बंगाल में इन्हें अवैध घुसपैठियों को बसाना है। हिंदू शरणार्थियों को TMC यहां नहीं रहने देना चाहती। आप चिंता मत करिए, 4 जून के बाद टीएमसी के इन सारे हथकंडों की हवा निकलने जा रही है। हमारे मथुआ समाज, नामसुद्र समाज को उसके अधिकार मिलकर रहेंगे। ये मोदी की गारंटी है। सभी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलेगी।”

यह भी पढ़ें- PM Modi roadshow Kolkata: पीएम मोदी का कोलकाता की सड़कों पर हुआ जोरदार स्वागत, लगे खूब नारे

अगले छह महीने में आएगा बहुत बड़ा राजनीतिक भूचाल

पीएम ने कहा, "4 जून के बाद अगले 6 महीने में देश में बहुत बड़ा राजनीतिक भूचाल आने वाला है। ये परिवारवादी पार्टियां अपने आप बिखर जाएंगी। इनके कार्यकर्ता भी अब थक चुके हैं। वो भी देख रहे हैं कि देश किधर जा रहा है और ये पार्टियां किधर जा रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- PM की झलक पाने को उमड़ पड़े बारासात के लोग, समर्थकों का उत्साह देख खिल गया मोदी का चेहरा, देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर