चुनाव हारकर भी राजीव चंद्रशेखर ने जीता लोगों का दिल, बताया जा रहा सुपरस्टार

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव हार गए हैं। इसके बाद भी उन्हें बधाई मिल रही है। उन्हें सुपरस्टार बताया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि आपने दिल जीत लिया है।

नई दिल्ली। चुनाव जीतने वाले को बधाई और हारने वाले को सांत्वना तो सभी देते हैं, लेकिन केरल के तिरुवनंतपुरम में चुनाव हारने वाले को बधाई मिल रही है। उन्हें सुपरस्टार बताया जा रहा है। यह कोई और नहीं केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से भाजपा प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर हैं।

दरअसल, राजीव चंद्रशेखर ने इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, वह बहुत कम मार्जिन से चुनाव हार गए। अपने जबरदस्त प्रदर्शन से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Latest Videos

यह पहला मौका है जब तिरुवनंतपुरम से भाजपा प्रत्याशी को तीन लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को मिले वोटों का अंतर दो फीसदी से भी कम रहा। वोटों की गिनती के दौरान वह दोपहर तक शशि थरूर से आगे चलते रहे और 23 हजार से ज्यादा की बढ़त बना रखी थी, जिससे लोगों ने मान लिया था कि उनकी जीत पक्की है। लेकिन आखिरी कुछ दौर की काउंटिंग में एकाएक उनका ग्राफ गिरा और महज 16 हजार मतों से वह चूक गए।

टेक्नोक्रैट से राजनेता बने राजीव चंद्रशेखर 18 साल तक राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। पहली बार वह लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे थे। करीब डेढ़ महीने के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने तिरुवनंतपुरम के युवाओं के लिए उम्मीद की नई किरणें जगाईं। राजीव चंद्रशेखर ने केरल की राजधानी को आईटी हब बनाने और तटीय शहर के चहुमुखी विकास को लेकर एक विजन डॉक्यूमेंट बनाया है, जिसे अमलीजामा पहनाने की उम्मीदों को लेकर उत्साहित युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उनको बढ़-चढ़कर वोट किया। शायद यही वजह है कि राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम की जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

राजीव चंद्रशेखर बोले- तिरुवनंतपुरम को बदलना मेरा मिशन

चुनाव के नतीजे आने पर उन्होंने कहा, "हालांकि परिणाम निराशाजनक रहे हैं, लेकिन हम सभी ने काफी मेहनत की और बहुत सकारात्मक कैंपेन चलाया। इसकी वजह से ही तिरुवनंतपुरम के 3.4 लाख लोग बाहर आए और उन्होंने हमारा समर्थन किया। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मैं तिरुवनंतपुरम के सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया। मैं आपके सपनों को हकीकत में बदलने और तिरुवनंतपुरम को विश्व स्तरीय शहर बनाने में आपके साथ रहूंगा।"

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "जैसा कि मैंने 5 मार्च को यहां आने पर कहा था, तिरुवनंतपुरम को बदलना मेरा मिशन है और मैं इसके साथ खड़ा हूं। शहर के प्रति मेरी प्रतिबद्धता केवल चुनावों के नजरिए से नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने अपना मिशन बना लिया है और मैं निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में लोगों की सेवा करने के लिए यहां रहूंगा।"

राजीव चंद्रशेखर को लोकसभा चुनाव-2024 में कुल तीन लाख 42 हजार 78 मत मिले हैं। यह त्रिवेंद्रम में भाजपा को मिले वोटों का एक नया रिकॉर्ड है। उन्होंने 35.52 फीसदी वोट हासिल किए, यह भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। भाजपा को यहां महज 16077 मतों से शिकस्त मिली।

लोगों ने भाजपा के प्रदर्शन को सराहा

शिकस्त मिलने के बावजूद लोगों ने भाजपा के प्रदर्शन को सराहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा है- "राजीव, आप सचमुच सुपरस्टार हैं। इतने कम समय में आपने जो ऊर्जा और मेहनत दिखाई है, वह मुझे बहुत पसंद आई। आपका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत बढ़िया है और मुझे यकीन है कि त्रिवेंद्रम के लोग आगामी चुनाव में आपका साथ देंगे। यह जीत से कम नहीं है।"

एक अन्य यूजर ने कहा- "सर, ये तो महज नंबर है। दो फीसदी से भी कम वोटों के अंतर की विफलता से आपको कम करके नहीं आंका जा सकता है। यह आने वाले चुनावों में सफलता के रूप में दिखाई देगी। तिरुवनंतपुरम और यहां के युवा आपके शानदार प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट: इन प्रमुख नेताओं को मिली जीत, हार से टूट गया कई बड़े चेहरों का दिल

सोशल मीडिया पर इसी तरह अनेक लोगों ने राजीव चंद्रशेखर के शानदार प्रदर्शन को सराहा है और चुनाव में विफल रहने के बावजूद उनको बधाइयां दी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि राजीव चंद्रशेखर भले ही चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें- Breaking: नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की ले सकते हैं शपथ, एनडीए को पूर्ण बहुमत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय