Breaking: मणिपुर में 11 बूथों पर 22 अप्रैल को फिर से होगा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान, जानें क्यों?

Published : Apr 20, 2024, 10:11 PM ISTUpdated : Apr 20, 2024, 10:22 PM IST
manipur

सार

I-इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर सोमवार (22 अप्रैल) को फिर से मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव 2024: I-इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर सोमवार (22 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए फिर से मतदान होगा। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने मणिपुर में 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की थी। बीते शुक्रवार (19 अप्रैल) को राज्य की दो संसदीय सीटों के लिए पहले चरण का चुनाव हुआ था।

 इस दौरान आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथों और बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के कुछ बूथों पर पहले चरण का मतदान हुआ था।बाहरी मणिपुर के बाकी क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। वहीं इनर मणिपुर के 36 मतदान केंद्रों में 11 केंद्रों पर फिर से 22 अप्रैल को मतदान होंगे।

इनर मणिपुर में 36 मतदान केंद्र

इनर मणिपुर के 36 मतदान केंद्रों में एंड्रो और यैस्कुल विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ, कोन्थौजम विधानसभा क्षेत्र में दो, हेइंगंग, खुरई, ओइनम और मोइरांग विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन, क्षेत्रीगाओ विधानसभा क्षेत्र में चार, थोंगजू और सेकमाई विधानसभा में पांच-पांच बूथ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कल खुद के नाम पर पड़े वोट और आज चली गई जान, UP में BJP उम्मीदवार की हुई मौत, जानें कौन है वो?

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग