जिस कांग्रेस नेता के चलते सूरत में भाजपा को मिली जीत वह थाम सकते हैं कमल, घर के बाहर लगे गद्दार के नारे

गुजरात के सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। जिस कांग्रेस नेता के चलते उन्हें जीत मिली अब वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके घर के सामने जाकर गद्दार के नारे लगाए हैं।

सूरत। लोकसभा चुनाव 2024 में गुजरात के सूरत सीट पर वह हुआ जिसकी उम्मीद बहुत लोगों को नहीं थी। यहां कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी का नामांकन प्रस्तावकों की साइन में गड़बड़ी होने के चलते खारिज हो गया। दूसरे दलों के अन्य प्रत्याशी व निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नाम वापस ले लिया, जिसके चलते भाजपा के मुकेश दलाल को निर्विरोध जीत मिल गई। इस तरह भाजपा ने लोकसभा के 543 में से एक सीट पर रिजल्ट आने से पहले ही जीत दर्ज कर ली।

अब सूत्रों के हवाले से जो बातें सामने आ रहीं हैं उससे साफ हो रहा है कि इस नाटक की कहानी पर्दे के पीछे पहले ही लिखी जा चुकी थी। कांग्रेस ने जिस नीलेश कुंभानी को उम्मीदवार बनाया उसने भाजपा में अपनी सेटिंग कर ली थी। अब खबर आ रही है कि नीलेश कुंभानी जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। उन्होंने नीलेश कुंभानी के घर के बाहर जुटकर गद्दार-गद्दार के नारे लगाए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कुंभानी को "देशद्रोही" और "लोकतंत्र का हत्यारा" कहा।

Latest Videos

क्यों खारिज हुआ था कुंभानी का नामांकन फॉर्म

कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद नीलेश कुंभानी ने रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ पारधी के सामने नामांकन फॉर्म दाखिल किया था। उन्होंने फॉर्म में तीन प्रस्तावकों से साइन कराए थे। भाजपा ने आरोप लगाया था कि कुंभानी के तीनों प्रस्तावकों से साइन में गड़बड़ी है। इस बीच कांग्रेस ने सुरेश पडसाला से भी नामांकन कराया था ताकि सौरभ पारधी का नामांकन खारिज होने पर वह कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किए जा सकें।

यह भी पढ़ें- बंगाल में अमित शाह बोले- "भाजपा को वोट दो, ममता बनर्जी के गुंडों को उल्टा लटका देंगे"

रिटर्निंग ऑफिसर ने साइन की जांच के लिए कुंभानी से तीनों प्रस्तावकों को पेश करने के लिए कहा था। वह एक भी प्रस्तावक पेश नहीं कर सकें। दूसरी ओर गड़बड़ी होने के चलते सुरेश पडसाला का नामांकन फॉर्म भी अमान्य कर दिया गया। इस बीच आठ अन्य उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिससे भाजपा उम्मीदवार को बिना चुनाव लड़े ही जीत मिल गई। सूरत सीट पर लोकसभा चुनाव 7 मई को होना था। अब मतदान कराने की जरूरत नहीं रह गई है।

यह भी पढ़ें- बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय पाकिस्तान से युद्ध के लिए तैयार था भारत: आरकेएस भदौरिया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit