सार
पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के समय भारत पाकिस्तान से युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार था।
फतेहपुर सीकरी (उत्तर प्रदेश)। पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के समय भारत पाकिस्तान से युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार था।
पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर किए गए सवाल के जवाब में भाजपा नेता और पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (रिटायर) ने कहा, "जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी साफ नीति बनाई कि आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस। जब आतंकवाद की एक वारदात हुई और आतंकवादी एलओसी के दूसरी तरफ जाकर छिप गए तो सर्जिकल स्ट्राइक की गई। जब दूसरी बार पुलवामा हुआ। बड़ा आतंकी हमला हुआ तो उन्होंने एलओसी के पार के सभी लॉन्च पैड खाली कर दिए थे। वे लोग अंदर चले गए थे। उस समय खोजकर उनका गढ़ निकाला। इसके बाद बालाकोट पर हवाई हमला किया। यह बहुत अहम कदम था। क्योंकि हवाई हमला हल्का मामला नहीं है। यह बहुत अहम कदम था और बहुत स्ट्रॉग मैसेज था कि आप हमारे देश के खिलाफ काम करेंगे तो आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। आप जहां भी होंगे वहां पर आपको निशाना बनाया जाएगा। यह तो सरकार की पॉलिसी है। उसी के अनुसार काम किया गया। उसके बाद कोई भी ऐसी वारदात नहीं हुई।"
हर स्थिति के लिए तैयार था भारत
क्या सेना पाकिस्तान के जवाबी हमले के लिए तैयार थी? क्या सेना बड़े युद्ध के लिए तैयार थी? इसके जवाब में भदौड़िया ने कहा, "बिल्कुल, जब ऐसा कदम उठाया जाता है तो सब मुद्दों को देखा जाता है। सबकी तैयारी की जाती है। जब स्ट्राइक की गई थी। उनके एयर स्पेस में गए। पाकिस्तानी वायु सेना की सुरक्षा को भेदते हुए हमने एयर स्ट्राइक किया। हमें कोई नुकसान नहीं हुआ। हर स्थिति के लिए हम तैयार थे।"
भदौड़िया ने कहा, “आतंकवादी अगर हमारे देश में कोई हमला करते हैं तो वे जहां भी छिपे होंगे, उन्हें निशाना बनाया जाएगा। क्या एक्शन लेंगे? यह हर वारदात पर निर्भर करता है। कितना एक्शन लेना है, किस लेवल पर लेना है और कैसे लेना है? हम आतंकवाद को नहीं सहेंगे। यह फैसला सरकार ने ले लिया है।”
यह भी पढ़ें- केजरीवाल को तिहाड़ जेल में दी गई इंसुलिन, आज खत्म हो रही न्यायिक हिरासत, अब आगे क्या?