दिग्गजों के सामने कौन: क्या चुनावों में हारने वाले ये नेता दे पाएंगे राहुल गांधी को चुनौती

केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी लड़ाई भाजपा के सुरेंद्रन और सीपीआई की एनी राजा से है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।

 

वायनाड। लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो उनमें से एक केरल का वायनाड है। वायनाड में एक दो नहीं तीन दिग्गज नेता चुनावी जंग में एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से वर्तमान सांसद हैं। इस सीट पर कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत मानी जाती है। वायनाड सीट का गठन 2009 में हुआ था। उस वक्त से यहां सिर्फ कांग्रेस को जीत मिली है। हालांकि इस बार लड़ाई ज्यादा कड़ी है।

राहुल गांधी को चुनावी जंग में मात देने के लिए भाजपा ने केरल के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को वायनाड से उतारा है। दूसरी ओर सीपीआई ने एनी राजा को यहां से टिकट दिया है। एनी राजा सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी हैं। उन्होंने राहुल गांधी के लिए यह लड़ाई और मुश्किल कर दी है। सीपीआई विपक्षी दलों के मोर्चे INDIA में शामिल है, लेकिन केरल में कांग्रेस और सीपीआई के बीच चुनावी जंग हो रही है।

Latest Videos

के सुरेंद्रन कौन हैं?

वायनाड से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्रन केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह उत्तर केरल के बड़े नेता हैं। वह 2020 में केरल भाजपा के अध्यक्ष बने थे। उन्होंने 2018 में सबरीमाला आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी। सुरेंद्रन ने राहुल गांधी को चेतावनी दी है कि वायनाड में उनका हाल अमेठी वाला होगा। 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने अमेठी में हराया था। सुरेंद्रन ने 2019 का आम चुनाव पथानामथिट्टा सीट लड़ा था, लेकिन तीसरे स्थान पर आए। 2021 में केरल विधानसभा चुनाव दो सीटों पर लड़े, लेकिन दोनों जगह हार गए। उन्हें पहले भी कई चुनावों में हार मिली है। 

वायनाड लोकसभा सीट के बारे में खास बातें

यह भी पढ़ें- कांग्रेस कड़वे करेले की तरह, घी में तलें या शक्कर में घोलें, कड़वा ही रहेगी: नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें- मुस्लिम लीग से जुड़े PM के इस बयान से कांग्रेस नाराज, चुनाव आयोग में कर दी शिकायत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025