भारत ने लोकसभा चुनाव 2024 में बनाया रिकॉर्ड, 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान में लिया भाग, G7 देशों के Voters का 1.5 गुना

Published : Jun 03, 2024, 12:55 PM ISTUpdated : Jun 03, 2024, 01:47 PM IST
ECI

सार

लोकसभा चुनाव पर भारत निर्वाचन आयोग प्रमुख राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भारत ने रिकॉर्ड बनाया है।

Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव पर भारत निर्वाचन आयोग प्रमुख राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने इस दौरान बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भारत ने रिकॉर्ड बनाया है। इस चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया है। ये आंकड़ा सभी जी 7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है। वहीं भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। सीईसी राजीव कुमार कहते है कि इस लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दशकों में सबसे अधिक मतदान हुआ।

लोकसभा चुनावों पर सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक काम के कारण हमने कम पुनर्मतदान सुनिश्चित किए। हमने लोकसभा चुनाव 2024 में केवल 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान 2 राज्यों में थे। सीईसी राजीव कुमार का कहना है कि इस साल का लोकसभा चुनाव उन आम चुनावों में से एक है जहां हमने हिंसा नहीं देखी है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दो साल की तैयारी की थी।

ये भी पढ़ें: Amul के बाद अब Mother Diary ने भी बढ़ाए दाम दूध के दाम, 2-2 रु. पर लीटर किया इजाफा

2024 के चुनावों में दर्ज हुए रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े

राजीव कुमार ने कहा 68,000 से अधिक निगरानी दल और 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षा कर्मी दुनिया के सबसे बड़े चुनावी मतदान में शामिल थे। चुनाव आयुक्तों को लापता जेंटलमैन कहने वाले सोशल मीडिया मीम्स पर राजीव कुमार ने कहा हम हमेशा यहां थे, कभी गायब नहीं हुए। अब मीम्स कह सकते हैं कि 'लापता जेंटलमैन' वापस आ गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव कराने के लिए लगभग चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 फ्लाइट्स का इस्तेमाल किया गया था। 2024 के चुनावों के दौरान नकदी, मुफ्त, ड्रग्स और शराब सहित 10,000 करोड़ रुपये की जब्ती की गई, जबकि 2019 में यह 3,500 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले PM मोदी का हैंड रिटेन नोट्स, कन्याकुमारी की यात्रा में मिले अनुभव को किया साझा

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे