Amul के बाद अब Mother Diary ने भी बढ़ाए दाम दूध के दाम, 2-2 रु. पर लीटर किया इजाफा

देश में कल मंगलवार (4 जून) को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के नतीजे आने वाले हैं। हालांकि, नतीजों के पहले ही देश की जनता को मार पड़ी है।

sourav kumar | Published : Jun 3, 2024 7:07 AM IST / Updated: Jun 03 2024, 01:50 PM IST

Mother Dairy Milk Price : देश में कल मंगलवार (4 जून) को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के नतीजे आने वाले हैं। हालांकि, नतीजों के पहले ही देश की जनता को मार पड़ी है। जी हां, महंगाई की मार। एक तरफ कल जहां Amul ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा किया था, जो आज से लागू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ देश की एक और सबसे बड़ी दूध कंपनी Mother Diary ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस तरह से चुनाव के नतीजों के बाद बटने वाली मिठाइयों की कीमतों में आग लगने वाली है। इसके अलावा आम आदमी को मिलने वाली चाय की रंग फीकी पड़ने वाली है।

इन दो दिनों में लगातार दूध की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी के जेब ढीली कर दी है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लिए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। नए कीमतों के मुताबिक सभी पैकेज्ड मिल्क की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की इजाफा किया गया है। ये कीमत आज सोमवार (3 जून) से ही लागू करने का फैसला लिया गया है। ताज बदलाव के बाद दूध की कीमत कुछ इस प्रकार है।

Latest Videos

दूध के दाम बढ़ाने के पीछे की वजह

दो दिन में लगे महंगाई के 2 झटकों से आम आदमी को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इससे पहले अप्रैल 2023 में भी अमूल (Amul) ने गुजरात में अपनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इस पर गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने पूरे राज्य में अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के संबंध में कहा कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कॉस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से दाम बढ़ाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: चुनावी नतीजे आने से पहले बढ़े अमूल दूध के दाम, 2 रुपये लीटर के हिसाब से बढ़ा रेट, जानें नई कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh