पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी के चेयरमैन 15 मिनट देर से आए और 2.5 मिनट में ही मीटिंग खत्म कर दी...सांसद दानिश अली ने लगाया आरोप

विनोद सोनकर ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सारे प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया, कुछ सदस्य मीटिंग में बाधा पहुंचाना चाहते थे।

 

Dheerendra Gopal | Published : Nov 9, 2023 5:39 PM IST / Updated: Nov 10 2023, 12:10 AM IST

Cash for Query: महुआ मोइत्रा के संसद से निष्कासन के लिए पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी की सिफारिश में सदस्यों में विरोधाभास है। कमेटी के सदस्य बसपा सांसद दानिश अली ने समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मीटिंग में अध्यक्ष 15 मिनट की देरी से आए और 2.5 मिनट में ही मीटिंग को खत्म कर दिया। हालांकि, विनोद सोनकर ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सारे प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया, कुछ सदस्य मीटिंग में बाधा पहुंचाना चाहते थे।

क्या कहा एथिक्स कमेटी के सदस्य ने मीटिंग के बारे में?

Latest Videos

बसपा सांसद दानिश अली ने दावा किया कि 500 पन्नों की रिपोर्ट पर बहुत कम चर्चा हुई जिसमें सुनवाई के पहले दिन के विवरण का अभाव था। आज हमने (समिति में विपक्षी सांसदों ने) प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। हमने पहले दिन से ऐसे सवाल उठाए हैं। सभापति 15 मिनट देर से आए और 2.5 मिनट में बैठक खत्म हो गई। इतनी बड़ी रिपोर्ट लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई। अली ने दावा किया कि समिति के प्रमुख सोनकर ने रिपोर्ट को त्वरित मतदान के लिए रखा और चले गए।

बीजेपी सांसद ने लगाया था आरोप

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेटर लिखकर महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था। मोइत्रा पर दुबे ने आरोप लगाया था कि वह संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली हैं। शिकायत सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई के एक पत्र पर आधारित थी। लेटर में यह आरोप लगा था कि बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने संसद में प्रश्न पूछने की एवज में महुआ मोइत्रा को रिश्वत दी। यह सवाल अडानी ग्रुप को टारगेट करके पूछा गया था। स्पीकर ने मामले को एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया था। लोकसभा पैनल ने स्पीकर के निर्देश के बाद जांच शुरू करते हुए सबसे पहले निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई का बयान रिकॉर्ड किया। गुरुवार को कमेटी ने महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश कर दी। हालांकि, सदस्यों में इस सिफारिश को लेकर मतभेद है।

यह भी पढ़ें:

एथिक्स पैनल ने महुआ मोइत्रा के निष्कासन को दी मंजूरी, जानिए कितने रहे पक्ष में और किसने किया विरोध

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh