संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से होगा शुरू, 19 दिनों तक संसद के चलने की संभावना

Published : Nov 09, 2023, 07:48 PM ISTUpdated : Nov 10, 2023, 12:56 AM IST
new parliament building

सार

शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल को पास कराया जाएगा इसमें आईपीसी एक्ट सहित कई आपराधिक कानूनों के संशोधन संबंधित विधेयक को पास कराया जाएगा। 

Parliament Winter session: संसद के शीतकालीन सत्र का ऐलान कर दिया गया है। इस साल का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को शीतकालीन सत्र के तारीखों का ऐलान किया। शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल को पास कराया जाएगा इसमें आईपीसी एक्ट सहित कई आपराधिक कानूनों के संशोधन संबंधित विधेयक को पास कराया जाएगा।

19 दिनों का होगा सत्र, 15 मीटिंग्स

संसद सचिवालय के अनुसार, संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा। शीतकालीन सत्र का समापन 22 दिसंबर को होगा। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि शीतकालीन सत्र नई संसद में आयोजित किया जाएगा और 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। जोशी ने ट्वीट कर बताया कि अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा की उम्मीद है।

इन प्रमुख विधेयकों पर चर्चा की संभावना

आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम को बदलने वाले तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है क्योंकि गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन रिपोर्टों को अपनाया है। इसके अलावा एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित मामला भी संसद में लंबित है।

महुआ मोइत्रा का मामला भी पेश होगा

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी आरोपों की जांच कर रही संसद की एथिक्स कमेटी की जांच रिपोर्ट भी संसद में पेश होगी।

इस लोकसभा कार्यकाल का आखिरी सत्र

इस लोकसभा कार्यकाल का यह आखिरी शीतकालीन सत्र होगा। इस सत्र का समापन क्रिसमस के पहले ही किया जाएगा। बीते दिनों सितंबर महीना में संसद का स्पेशल सेशन बुलाया गया था। इस सत्र में नई संसद भवन में कामकाज शुरू हुआ। पांच दिवसीय सेशन में बहुप्रतिक्षित महिला आरक्षण विधेयक भी पास हुआ। विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें:

पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी के चेयरमैन 15 मिनट देर से आए और 2.5 मिनट में ही मीटिंग खत्म कर दी...सांसद दानिश अली ने लगाया आरोप

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम