एथिक्स पैनल ने महुआ मोइत्रा के निष्कासन को दी मंजूरी, जानिए कितने रहे पक्ष में और किसने किया विरोध

कल इस रिपोर्ट को एंटी करप्शन पैनल को भेजा जाएगा। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 9, 2023 11:11 AM IST / Updated: Nov 10 2023, 12:07 AM IST

Cash for Query case: संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने की कथित आरोपी महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी की जांच पूरी होने के बाद गुरुवार को पैनल ने इसको मंजूरी दे दी। जांच रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव था। जांच रिपोर्ट की मंजूरी के दौरान 6 सदस्य पक्ष में रहे तो 4 मंजूरी के विरोध में रहे। कल इस रिपोर्ट को एंटी करप्शन पैनल को भेजा जाएगा। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।

निष्कासन की दी गई मंजूरी

महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों की जांच कर रही संसदीय आचार समिति ने संसद से उनके निष्कासन की सिफारिश को मंजूरी दे दी। छह सदस्यों ने सिफारिश के पक्ष में और चार ने इसके खिलाफ मतदान किया। ड्राफ्ट रिपोर्ट में उनके कार्यों को अत्यधिक आपत्तिजनक, अनैतिक, जघन्य और आपराधिक पाते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने का सुझाव दिया गया था। लेकिन विपक्षी सांसदों ने तमाम आपत्तियां जताई थी। मीटिंग में इसको लेकर सुना जाना था। पैनल ने वोटिंग से रिपोर्ट को मंजूरी दी। छह सदस्यों ने रिपोर्ट की सिफारिशों के पक्ष में वोट किया जबकि चार ने खिलाफ वोट किया। अब कमेटी की सिफारिश को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा जाएगा।

कौन हैं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से 17वीं लोकसभा में सांसद हैं। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम के कछार जिले के लबैक में हुआ। उन्होंने कोलकाता में स्कूलिंग की। महुआ मोइत्रा अमेरिकी मल्टीनेशनल इनवेंस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन में इनवेस्टमेंट बैंकर थीं। राजनीति में आने के लिए उन्होंने साल 2009 में नौकरी छोड़ दी, उस वक्त वे लंदन में थीं। महुआ मोइत्रा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के मैसाचुसेट्स माउंट होलोके कॉलेज में उच्च शिक्षा हासिल की। उन्होंने गणित और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। वे ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं।

यह भी पढ़ें:

पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी के चेयरमैन 15 मिनट देर से आए और 2.5 मिनट में ही मीटिंग खत्म कर दी...सांसद दानिश अली ने लगाया आरोप

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

जम्मू रीजन से आतंकियों के सफाये का मास्टर प्लान! Amit Shah की मौजूदगी में होगी अहम बैठक । Ajit Doval
Delhi Water Crisis : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल के आवास पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक
अस्पताल में अनोखी शादी : पिता के सामने ICU में हुआ 2 बेटियों का निकाह #Shorts #Lucknow
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा