Video: लोकसभा में शपथ के दौरान पप्पू यादव का दिखा अलग अंदाज, टी शर्ट को लेकर सुर्खियों में छाए नेता

पप्पू यादव ने लोकसभा शपथ की शुरुआत में बिहार जिंदाबाद कहकर शुरुआत की। हालांकि, इस दौरान वो एक बेहद अलग ही अंदाज में दिखें।

Pappu Yadav T shirt Video: बिहार के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) एक बार फिर अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं। वो लोकसभा में शपथ लेने के दौरान एक अलग ही अंदाज में दिखे, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। हुआ यूं कि वो जब शपथ लेने के लिए पहुंचे तो उन्होंने एक स्लोगन लिखा हुआ टी शर्ट, जो हलिया नीट एग्जाम पेपर लीक से जुड़ा हुआ था। उन्होंने सफेद रंग की टी शर्ट पर #reneet (हैशटैग रीनीट) छापा हुआ टी शर्ट पहन रखा था। उसके ऊपर उन्होंने एक जैकेट भी पहन रखी थी।

 

Latest Videos

 

पप्पू यादव ने टी शर्ट पहनकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करने की कोशिश की है। बता दें कि नीट एग्जाम के पेपर लीक होने के बाद से देशभर में व्यापक रूप से विरोध प्रदर्शन जारी है। इसकी जांच भी तेज कर दी गई है। इसके लिए केंद्र सरकार ने जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंपी है। पेपर लीक होने के बाद 24 लाख बच्चों का भविष्य का अधर खतरे में पड़ गया है। हालांकि, सरकार ने परीक्षा रद्द करने से मना कर दिया है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी हमेशा से विपक्ष के बीच सबसे मुखर और प्रभावशाली आवाज, अजय माकन ने ट्वीट कर कही ये बातें

पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष को सुनाई खरी-खोटी  

पप्पू यादव ने आज लोकसभा में शपथ की शुरुआत बिहार जिंदाबाद कहकर की। इसके अलावा उन्होंने शपथ का समापन NEET-UG की दोबारा परीक्षा और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग वाले नारों के साथ किया। इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उनके नारों पर आपत्ति जताई। इस पर बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि वह 6 बार के सांसद हैं। उन्हें क्या बोलना है, इसके लिए उन्हें सीखने की जरूरत नहीं है। आप आशीर्वाद के कारण जीतते हैं, मैं अकेले चुनाव लड़ता हूं। मैं चार बार निर्दलीय जीता हूं, आप मुझे मत बताना।

ये भी पढ़ें: आज होना है लोकसभा स्पीकर का चुनाव, जबकि विपक्ष के 5 सांसद वोट भी नहीं डाल सकेंगे, ये है वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts